अपडेटेड 5 April 2025 at 15:41 IST
कुनाल कामरा को तगड़ा झटका, कलाकारों की लिस्ट से bookmyshow ने किया बाहर; शिवसेना ने लिखा था पत्र
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर की गई अपमानित टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं।
- भारत
- 2 min read

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर की गई अपमानित टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं। एफआईआर और तीन समन के बाद अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुक माई शो ने उनसे जुड़ा सारा कंटेंट हटा दिया है। इतना ही नहीं बुक माई शो ने अपनी आधिकारिक साइट से कलाकारों की लिस्ट से भी उनका नाम हटा दिया है। शिवसेना नेता राहुल कनाल ने तीन अप्रैल को कार्यक्रमों के लिए टिकट बुक कराने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बुक माय शो को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वे कुणाल कामरा को उनके आगे के शो के लिए टिकटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध न कराएं।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल कनाल ने बुकमायशो के सीईओ आशीष हेमराजानी को लिखे पत्र में कहा कि मैं आपकी टीम को दिए गए निरंतर समर्थन के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। कुणाल कामरा को बिक्री और प्रमोशन सूची और बुक माय शो सर्च हिस्ट्री से भी बाहर निकालने के लिए धन्यवाद। शांति बनाए रखने और हमारी भावनाओं का सम्मान करने में आपका विश्वास महत्वपूर्ण रहा है।
उन्होंने कहा कि मुंबईकर हर तरह की कला से प्यार करते हैं और उसमें विश्वास करते हैं, लेकिन व्यक्तिगत एजेंडे में नहीं। कनाल ने कहा कि आपका व्यक्तिगत जुड़ाव और आपकी टीम का मार्गदर्शन समाधान तक पहुंचने में अमूल्य था। हम बुक माय शो के मूल्यों के प्रति आपकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। आपका दृष्टिकोण और नेतृत्व वास्तव में प्रेरणादायक है। हमें अपनी टीम देने और इसे जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने के लिए धन्यवाद। हालांकि इस मामले में बुकमायशो ने कोई बयान जारी नहीं किया है।
क्या था पूरा मामला
Advertisement
हाल ही में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता पर बिना नाम लिए टिप्पणी की थी और एक गाने के माध्यम से गद्दार कहा था। यह बात शिवसेना को समर्थकों को पसंद नहीं आई। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। कामरा के खिलाफ मुंबई एकनाथ और शिंदे के राजनीतिक गढ़ ठाणे के अन्य पुलिस थानों में भी अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं। मुंबई पुलिस ने कामरा को तीन नोटिस जारी कर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा था, लेकिन वे किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दे रहे हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 15:41 IST