sb.scorecardresearch

Published 20:53 IST, October 15th 2024

Bomb Threat to Airlines: ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिये चार उड़ानों को मिली बम की धमकी

सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट के माध्यम से 4 उड़ानों में बम होने की धमकी वाला संदेश मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को आतंकवाद-रोधी अभ्यास करना पड़ा।

Follow: Google News Icon
  • share
Several airlines in country received bomb threats, Civil Aviation Ministry calls high-level meeting
Several airlines in country received bomb threats, Civil Aviation Ministry calls high-level meeting | Image: Representative image

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से मंगलवार को चार उड़ानों में बम होने की धमकी वाला संदेश मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को विभिन्न हवाई अड्डों पर विशिष्ट आतंकवाद-रोधी अभ्यास करना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक दिन पहले, सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से मुंबई से रवाना होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी दी गई थी, जिसके चलते सैकड़ों यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, बाद में इन पोस्ट को अफवाह करार दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक ‘एक्स’ अकाउंट से चार विमान में बम होने की धमकी वाले पोस्ट जारी किए गए, जिनमें अयोध्या के रास्ते जयपुर से बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (उड़ान संख्या आईएक्स765), दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट का विमान (उड़ान संख्या एसजी116), सिलिगुड़ी से बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर का विमान (उड़ान संख्या क्यूपी1373) और दिल्ली से शिकागो (अमेरिका) जाने वाला एअर इंडिया का विमान (उड़ान संख्या एआई127) शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की अयोध्या हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की गई। उड़ानों की जानकारी देने वाली वेबसाइट के अनुसार, स्पाइसजेट और अकासा एयर के विमान सुरक्षित रूप से उतार लिए गए। वहीं, दिल्ली से शिकागो जा रहे एयर इंडिया के विमान को सुरक्षा जांच के लिए कनाडा की तरफ मोड़ा गया है।

विमानन सुरक्षा सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि चारों उड़ानों के संबंध में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि ‘एक्स’ अकाउंट से विमानन कंपनियों और पुलिस के अकाउंट को टैग करते हुए चार विमानों में बम रखे होने की धमकी वाले पोस्ट किए गए।

सोमवार को चार अलग-अलग ‘एक्स’ अकाउंट से मुंबई से रवाना होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संबंध में ऐसे ही धमकी भरे पोस्ट जारी किए गए थे।

अधिकारियों के अनुसार, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इन धमकियों के पीछे के व्यक्ति या समूह का पता लगाने के लिए भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस से मदद मांगी है।

Updated 20:53 IST, October 15th 2024