अपडेटेड 18 January 2026 at 07:24 IST
दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता, 30 मिनट रुकी रही ट्रेन
Tejas Rajdhani train: दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। अलीगढ़ पर ट्रेन को रोककर इसकी जांच की गई, जिसके लिए मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची। जांच के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।
- भारत
- 3 min read

Bomb Threat: दिल्ली से पटना की ओर जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक इसे बम से उड़ाने की धमकी मिली। फोन से ट्रेन में बम की सूचना मिली, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन उस समय अलीगढ़ से गुजर रही थी। बम की धमकी मिलने के बाद ट्रेन को रोका गया और इसकी जांच की गई। जांच में कुछ नहीं मिलने पर करीब आधे घंटे के बाद ट्रेन फिर से आगे बढ़ी।
बम की सूचना से मचा हड़कंप
शनिवार, 17 जनवरी देर रात दिल्ली से पटना जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना मिली। इससे रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई। ये ट्रेन नॉन स्टॉप है, लेकिन बम की सूचना पर आनन-फानन में ट्रेन को चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर रोका गया।
ट्रेन की ली गई तलाशी
चंदौली रेलवे स्टेशन पर RPF, GRP पुलिस अलर्ट हो गए हैं। डॉग स्क्वायड और दूसरी टीमें रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही उसे खाली कराया गया। एहतियातन बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। पूरी ट्रेन की तलाशी ली गई। ट्रेन का एक-एक डिब्बा चेक किया गया।
इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल देखने को मिला। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जाएगा।
Advertisement
आधे घंटे रुकी रही ट्रेन
CO RPF अलीगढ़ गुलजार सिंह ने बताया, "तेजस राजधानी ट्रेन दिल्ली से पटना जा रही थी। हमें दिल्ली कंट्रोल से ट्रेन में बम की धमकी के बारे में जानकारी मिली। जैसे ही हमें जानकारी मिली, हमारी पूरी BDS (बम डिस्पोजल स्क्वाड) टीम, स्थानीय पुलिस, SHO, सिविल अथॉरिटी, हमारे डॉग स्क्वाड, BDS टीम और फायर ब्रिगेड के अधिकारी, यहां के डिविजनल अधिकारियों ने ट्रेन की जांच की। कुछ नहीं मिला। ट्रेन को 31 मिनट के लिए रोका गया था। अब ट्रेन को आगे जाने की इजाजत दे दी गई है।"
इससे पहले हाल ही में काशी-दादर एक्सप्रेस में बम की अफवाह वाले राजेश शुक्ला नाम के एक व्यक्ति की मुंबई से गिरफ्तारी हुई थी। उसने 6 जनवरी को रेलवे कंट्रोल रूम को कॉल करके यह झूठी खबर फैलाई थी। इसके बाद ट्रेन को रोककर तलाशी ली गईलेकिन कोई बम नहीं मिला।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 07:14 IST