Published 16:47 IST, October 14th 2024
एयर इंडिया के बाद IndiGo की भी दो प्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरातफरी
Air India के उड़ान में सोमवार को बम होने की धमकी मिली थी, इस घटना के कुछ देर बाद ही इंडिगो एयरलाइन के दो विमानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली।
मुंबई से 239 यात्रियों को लेकर न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान में सोमवार को बम होने की धमकी मिलने के बाद उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली हवाई अड्डा भेजा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘14 अक्टूबर को मुंबई से न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी (जेएफके) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने वाली उड़ान संख्या एआई-119 को विशेष सुरक्षा चेतावनी मिली और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली भेजा गया।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा दूर करने के लिए कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।’’ विमान पर सवार सभी 258 लोग उतर चुके हैं और फिलहाल सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुजर रहे हैं। सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ पूरा होने के बाद यात्रियों को होटलों में ले जाया जाएगा। विमान में 239 यात्री और 19 चालक दल के सदस्य सवार थे।
अब मंगलवार को दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी प्लेन
विमानन कंपनी ने कहा कि उड़ान का समय पुनर्निर्धारित कर दिया गया है और अब यह मंगलवार को सुबह दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान फिलहाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मौजूद है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जा रहा है।’’
अधिकारी ने बताया कि विमान में बम होने की धमकी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से मिली है और इसका सत्यापन किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘239 यात्रियों को ले जा रही उड़ान एआई- 119 के मार्ग परिवर्तन और उसके आपातकालीन स्थिति में यहां उतरने के संबंध में दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थिति का जायजा लिया।’’
मुंबई से मस्कट जा रही इंडिगो एयरलाइन विमान में बम की धमकी
उन्होंने कहा, ‘‘उचित सुरक्षा जांच और सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ का पूरी तत्परता से पालन किया जा रहा है तथा हवाई अड्डा अधिकारियों एवं एअर इंडिया के कर्मचारियों को प्रभावित यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सहायता और सुविधाजनक आवास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।’’ इसके अलावा सोमवार को मुंबई से मस्कट और कुवैत जाने वाले इंडिगो एयरलाइन के दो विमानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उन्हें उड़ान भरने से पहले ही यह धमकियां मिल चुकी थी और उन्हें सुरक्षा जांच के लिए अलग स्थान पर ले जाया गया।
Updated 16:47 IST, October 14th 2024