अपडेटेड 18 February 2025 at 17:17 IST

BREAKING: दिल्ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़ के बाद अब कामायनी एक्‍सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप, ट्रेन से उतारे गए सारे यात्री

बीते शनिवार की रात दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मचे भगदड़ के बाद अब कामायनी एक्‍सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप मच गया है।

Follow : Google News Icon  
bomb hoax in kamayani express ballia to lokmanya tilak
bomb hoax in kamayani express ballia to lokmanya tilak | Image: YouTube Screengrab

बीते शनिवार की रात दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मचे भगदड़ के बाद अब कामायनी एक्‍सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप मच गया है। कामायनी एक्‍सप्रेस (11072) बलिया से लोकमान्‍य तिलक जा रही थी। मध्‍य प्रदेश के सागर जिले में बम की सूचना पर बिना जंक्शन ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को बीच में ही उतार दिया गया।

आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कवायद की गई। कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी निकाला गया और जांच की गई। बता दें कि, इससे पहले 26 मार्च 2024 को भी कामायनी एक्सप्रेस में इसी तरह से बम की खबर आई थी। तब आनन-फानन में ट्रेन को उत्तर प्रदेश के जंघई स्टेशन पर रोक दिया गया था। रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

डिब्बे से यात्रियों को उतारा गया

भोपाल कंट्रोल रूम रेलवे के आदेश पर ट्रेन की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में बम होने की अफवाह के चलते ये सारी कवायद की गई। कुछ डिब्बों से यात्रियों को भी निकाला गया और जांच की गई। सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ ट्रेन के हर डिब्बे और संदिग्ध सामान की जांच कर रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

Advertisement

महाकुंभ के चलते बदला है ट्रेन का रूट

गौरतलब है कि कुंभ शुरू होने के साथ ही कामायनी एक्सप्रेस का रूट परिवर्तित कर दिया था। कुंभ के पहले तक यह ट्रेन बीना-कटनी रेलवे जंक्शन से होकर जाती थी, लेकिन कुंभ के बाद से इसे झांसी होते हुए चलाया जा रहा था। बलिया से आने वाली यह ट्रेन बीना सुबह 6 बजे पहुंचती थी, जो 5.30 मिनट लेट पहुंची। यहां बम की खबर के बाद इसे रोका गया। ट्रेन की सभी बोगियों को खाली कराया गया है।

Advertisement

यात्रियों से उनके सामान को डिब्बे में ही रखने को कहा गया है। हालांकि कुछ यात्री अपने साथ सामान लाए हैं। समाचार लिखे जाने तक स्टेशन पर गहमागहमी का माहौल था। यात्री ट्रेन से नीचे प्लेटफार्म के बाहर थे। वहीं पुलिस व जांच दस्ता सर्चिंग के काम में जुटा है।

इसे भी पढ़ें- अयोध्‍या राम मंदिर में भगदड़ मचाने की साजिश नाकाम, भक्‍तों की भीड़ में गिराया ड्रोन; पुलिस ने दर्ज की FIR

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 14:19 IST