sb.scorecardresearch

Published 16:50 IST, October 16th 2024

बंगाल में एक और रेप कांड; कृष्णानगर में युवती का शव मिला, बलात्कार के बाद की गई थी हत्या

पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के कृष्णानगर में एक युवती का शव मिला। पुलिस ने बताया कि अज्ञात युवती का शव आश्रमपुरा इलाके में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट मिला।

Follow: Google News Icon
  • share
बंगाल में एक और रेप कांड; कृष्णानगर में युवती का शव मिला, बलात्कार के बाद की गई थी हत्या
undefined | Image: undefined

West Bengal: पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के कृष्णानगर में बुधवार को एक युवती का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि युवती से कथित तौर पर बलात्कार किया गया था। पुलिस ने बताया कि अज्ञात युवती का शव आश्रमपुरा इलाके में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट मिला। युवती का चेहरा आंशिक रूप से झुलसा हुआ है।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कोतवाली पुलिस थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा आरोप लगाया कि महिला के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। माकपा ने मांग की कि पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया जाए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय एम कुमार मकवाना ने बताया कि पुलिस ने कृष्णानगर में एक युवती का शव बरामद किया है, जिसकी उम्र 20-22 साल है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
 

Updated 16:50 IST, October 16th 2024