अपडेटेड 9 May 2024 at 21:44 IST
रेलवे पटरी से क्षत-विक्षत हालत में मिली नाबालिग लड़की की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी इलाके की एक नाबालिग लड़की का शव रेलवे पटरी से बरामद हुआ है।
- भारत
- 2 min read

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी इलाके की एक नाबालिग लड़की का शव रेलवे पटरी से बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि लड़की के परिवार के सदस्यों ने एक मुस्लिम युवक पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है ।
पुलिस ने बताया कि जिले के फतेहगंज पूर्वी की 15 साल की एक लड़की का क्षत-विक्षत शव उसके परिजनों ने बुधवार को रेलवे पटरी से बरामद किया।
7 महीने से बेटी को परेशान कर रहा था फरियाद- मृतक की मां
इस लड़की की मां ने पुलिस से शिकायत की है कि मोहल्ले का ही फरियाद (22) पिछले सात महीने से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था और उसने एक महीने पहले उसे बताया था कि फरियाद ने उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया है।
Advertisement
प्राथमिकी में लड़की की मां ने आरोप लगाया, "बुधवार को जब मेरी बेटी 12वीं कक्षा की सुधार परीक्षा के लिए फॉर्म भरने जा रही थी, तब फरियाद उसे जबरन मोटरसाइकिल पर ले गया, उसके साथ बलात्कार किया और चलती ट्रेन के आगे धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।"
पुलिस ने हत्या सहित कई धाराओं में दर्ज किया केस
Advertisement
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को फरियाद के खिलाफ भादंसं की धाराओं 302 (हत्या), 376 (बलात्कार), 363 (अपहरण), 506 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ पास्को (यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा) तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने कहा, "शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है। हम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।"
स्थानीय हिंदू संगठनो ने इस घटना के खिलाफ बुधवार और फिर बृहस्पतिवार को थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस अधिकारियों ने मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 21:44 IST