sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड June 14th 2024, 10:01 IST

एयरपोर्ट पर CM, एंबुलेंस तैयार...कुबैत से भारतीयों के शव भारत आने पर केरल की मंत्री ने क्या कहा

कुछ ही देर में शवों को देश में लाया जाएगा, कुवैत में 40 भारतीयों की मौत; 23 शव केरल के परिवार को सौंपे जाएंगे

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
Kuwait Fire Tragedy
कुवैत अग्निकांड | Image: PTI, X- ANI

Kuwait Fire Accident Update: कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार को इमारत में लगी भीषण आग में कुल 40 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है। जान गंवाने वाले भारतीयों के शवों को देश लाने के लिए भारतीय वायुसेना का सी-130जे सुपर हरक्यूलिस विमान को भेजा गया, जिसमें कुछ ही देर में शवों को लाया जाएगा।

एर्नाकुलम में केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि, "कुछ ही देर में शवों को यहां लाया जाएगा। मुख्यमंत्री भी यहां पहुंच रहे हैं। एंबुलेंस पहुंच गए हैं, प्रत्येक एंबुलेंस में पुलिस की टीम उपस्थित रहेगी... सभी तैयारी की जा चुकी हैं। यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है... हम एक ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, जिसमें मरने वालों में आधे से अधिक केरल से हैं और ज्यादातर जिनका इलाज चल रहा है वे भी केरल के हैं... यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अभी और कुछ नहीं कहा जा सकता।"

कुवैत में 40 भारतीय की मौत 

बता दें पीएम मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग में झुलसे भारतीयों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश लाए जाने के लिए कुवैत गए थे। कुवैत पहुंचने के कुछ घंटों बाद सिंह ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या और स्वास्थ्य मंत्री अहमद अब्देलवहाब अहमद अल-अवदी से अलग-अलग मुलाकात की। फिर भारतीय के शवों को शीघ्र अति शीघ्र लाने की तैयारी की गई। कुवैत में विदेशी श्रमिकों के आवास वाली एक इमारत में बुधवार को लगी भीषण आग में 40 भारतीय की मौत हो गई थी।

कुवैत अग्निकांड में केरल के कोल्लम जिले के एक परिवार को सूचना मिली थी कि उनके परिवार के सदस्य शमीर की कुवैत में अग्निकांड में मौत हो गई है। परिवार ने बताया कि उन्हें कुवैत में बसे अपने रिश्तेदारों से ये मनहूस खबर मिली।

यह भी पढ़ें : सुपर-8 में टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे 2 स्टार खिलाड़ी, लौटेंगे घर

केरल के अलावा इन राज्यों के परिवार को सौंपे जाएंगे शव

झारखंड के रांची के रहने वाले 24 साल के मोहम्मद अली हुसैन 18 दिन पहले ही कुवैत गए थे, जहां इस हादसे में उनकी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के तीन मृतकों की पहचान वाराणसी के प्रवीण माधव सिंह और गोरखपुर के जयराम गुप्ता और अंगद गुप्ता के तौर पर हुई है। वहीं आंध्र प्रदेश के मृतकों की पहचान श्रीकाकुलम जिले के टी लोकानंदम, पश्चिम गोदावरी के एम सत्यानारायण और एम ईश्वारुडु के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें : इन दो अफसरों पर PM मोदी को भरोसा! कोर टीम में फिर से दिलाई जगह

पब्लिश्ड June 14th 2024, 10:01 IST