sb.scorecardresearch

Published 19:14 IST, September 19th 2024

महाराष्ट्र के धुले जिले में घर से एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद

महाराष्ट्र के धुले जिले में बृहस्पतिवार को एक दम्पति और उनके दो बच्चे अपने घर में मृत पाये गये।

Follow: Google News Icon
  • share
 Bodies of four people of the same family recovered from a house in Dhule
Bodies of four people of the same family recovered from a house in Dhule | Image: Unsplash

महाराष्ट्र के धुले जिले में बृहस्पतिवार को एक दम्पति और उनके दो बच्चे अपने घर में मृत पाये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि प्रमोद नगर इलाके की समर्थ कॉलोनी में घटी यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे प्रकाश में आई, जब कुछ पड़ोसियों ने परिवार के बंगले से तेज गंध महसूस की और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को बंगले के अंदर प्रवीण सिंह गिरासे (53), उनकी पत्नी दीपांजलि (47) और उनके बच्चों मितेश (18) और सोहम (15) के सड़े हुए शव मिले।

घर से एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवीण सिंह का शव छत से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे फर्श पर मृत पाए गए।उन्होंने बताया कि कोई पत्र नहीं मिला है। पड़ोसियों के अनुसार पिछले दो दिनों से घर में कोई हलचल नहीं देखी गई थी।

अधिकारी ने बताया कि धुले के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम से पता चला है कि पत्नी और दोनों बच्चों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था।

मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि गिरासे की लामकनी गांव में कीटनाशक बेचने की दुकान थी, जबकि उनकी पत्नी शिक्षिका थीं और बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गिरासे और अन्य परिवार के तीन अन्य सदस्यों मे आत्महत्या की है या नहीं तथा ऐसा कदम उठाने के पीछे क्या कारण है। उन्होंने कहा कि देवपुर पश्चिम पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: कहीं आपका कॉल डिटेल रिकॉर्ड तो नहीं बेच डाला? 100 से ज्यादा मोबाइल डाटा का किया सौदा, बड़ा खुलासा

Updated 19:14 IST, September 19th 2024