sb.scorecardresearch

Published 14:16 IST, September 21st 2024

Mumbai: धारावी में मस्जिद के ‘अवैध’ हिस्से को गिराने पहुंची BMC, लोगों का जोरदार विरोध-प्रदर्शन

मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में उस समय तनाव व्याप्त हो गया जब सैकड़ों लोग एक मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराने के विरोध में सड़कों पर उतर आए।

Follow: Google News Icon
  • share
 Dharavi Protest
Dharavi Protest | Image: PTI

मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में शनिवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया जब सैकड़ों लोग एक मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराने की बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जी-उत्तर प्रशासनिक वार्ड से बीएमसी अधिकारियों का एक दल सुबह करीब नौ बजे धारावी के 90 फुट रोड पर स्थित महबूब-ए-सुब्हानी मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराने के लिए पहुंचा था। वहां जल्द ही बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी एकत्र हो गए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को उस गली में जाने से रोक दिया जहां मस्जिद स्थित है।''

धारावी थाने के बाहर तनाव

उन्होंने कहा, ''इसके बाद सैकड़ों लोग धारावी थाने के बाहर इकट्ठा हो गए और नगर निगम के कदम का विरोध करने के लिए सड़क पर बैठ गए।'' अधिकारी ने बताया कि इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि मस्जिद का एक प्रतिनिधिमंडल, बीएमसी अधिकारी और धारावी पुलिस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। घनी आबादी वाले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बवाल! आंध्र प्रदेश की छात्रा ने NIT बिहटा कैंपस में की खुदकुशी

Updated 14:16 IST, September 21st 2024