Advertisement

अपडेटेड 18 September 2024 at 12:58 IST

BIG BREAKING: बीजेपी ने जम्‍मू-कश्‍मीर उपाध्‍यक्ष पवन खजूरिया को किया पार्टी से सस्पेंड

बीजेपी ने जम्‍मू-कश्‍मीर उपाध्‍यक्ष पवन खजूरिया को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
BJP suspends Jammu Kashmir Vice President from party
BJP suspends Jammu Kashmir Vice President from party | Image: Republic

BJP suspends Jammu Kashmir Vice President from party: बीजेपी ने जम्‍मू-कश्‍मीर उपाध्‍यक्ष पवन खजूरिया को पार्टी से निलंबित कर दिया है। टिकट ना मिलने पर पवन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं। अनुशासन समिति की सिफारिश पर जम्मू-कश्मीर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सत शर्मा ने निलंबन का आदेश दिया।

आपको बता दें जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन खजूरिया को पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। इससे वो नाराज चल रहे थे। उन्‍होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया था। इसी के बाद बीजेपी ने अनुशासन के तहत कार्रवाई की।

खजूरिया ने लगाए थे गंभीर आरोप

खजूरिया ने आरोप लगाया था कि पठानिया ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ प्रचार किया था। खजूरिया ने कहा, मैंने 35 साल तक पार्टी की सेवा की है। इसे हर चीज से ऊपर रखा। पार्टी द्वारा ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने के फैसले से कार्यकर्ताओं में निराशा है, जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त था। इसलिए मैंने कार्यकर्ताओं के आह्वान का जवाब दिया और मैदान में कूद पड़ा।

एक और नेता ने निर्दलीय भरा था पर्चा

पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शर्मा ने जम्मू पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस सीट से भाजपा ने युद्धवीर सेठी को टिकट दिया है। चिनाब घाटी के रामबन और पद्देर-नागसेनी निर्वाचन क्षेत्रों से भाजपा के दो अन्य बागी पहले ही चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- ये कैसी श्रद्धांजलि सभा? भोजपुरी गायक का प्रोग्राम, बारगर्ल्स का डांस और ताबड़तोड़ फायरिंग- VIDEO

पब्लिश्ड 18 September 2024 at 12:05 IST