sb.scorecardresearch

Published 18:15 IST, October 11th 2024

BJP के घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा की आचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के सांसद घनश्याम तिवाड़ी को उच्च सदन की आचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
BJP MP Ghanshyam Tiwari appointed chairman of Rajya Sabha Ethics Committee
घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा की आचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया | Image: Facebook

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद घनश्याम तिवाड़ी को उच्च सदन की आचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। राज्यसभा के सभापति ने 10 अक्टूबर को समिति का पुनर्गठन किया। समिति के सदस्यों में प्रमोद तिवारी (कांग्रेस), डेरेक ओ ब्रायन (तृणमूल कांग्रेस), तिरुचि शिवा (द्रमुक), संजय सिंह (आम आदमी पार्टी), वी विजयसाई रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस), सस्मित पात्रा (बीजद), प्रेम चंद गुप्ता (राजद), मेधा विश्राम कुलकर्णी और दर्शना सिंह (दोनों भाजपा) शामिल हैं।

राज्यसभा के सभापति ने विभाग संबंधी संसदीय स्थायी समितियों के सदस्यों में भी बदलाव किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की फौजिया खान को सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति से कोयला, खान और इस्पात पर समिति में नामित किया गया है जबकि वी विजयसाई रेड्डी को परिवहन, पर्यटन और संस्कृति से हटाकर ग्रामीण विकास और पंचायती राज समिति का सदस्य नामित किया गया है।

भाजपा के बाबूभाई जेसंगभाई देसाई को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी समिति में नामित किया गया है। वह पहले ग्रामीण विकास और पंचायती राज समिति में थे। इसी प्रकार कांग्रेस के नीरज डांगी को ग्रामीण विकास और पंचायती राज समिति से परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी समिति के लिए नामित किया गया है। सभापति ने भाजपा की सीमा द्विवेदी को जल संसाधन संबंधी संसद की स्थायी समिति में मनोनीत किया है।

राज्य सभा की आचार समिति को सदस्यों के नैतिक और आचार संबंधी आचरण का पर्यवेक्षण करने और सदस्यों के नैतिक और अन्य कदाचार के संदर्भ में इसे सौंपे गए मामलों की जांच करने का अधिकार है। प्रक्रिया और अन्य मामलों के संबंध में, विशेषाधिकार समिति पर लागू नियम आचार समिति पर ऐसे परिवर्तनों और संशोधनों के साथ लागू होते हैं जो राज्य सभा के सभापति समय-समय पर करें।
 

Updated 18:15 IST, October 11th 2024