अपडेटेड 21 June 2021 at 22:19 IST

बीजेपी विधायक संजय शर्मा का गहलोत सरकार पर हमला, 'सरकार प्यास भुजाने का वादा नही, पीने के लिए पानी चाहिए'

पिछले 4 दिनों से पानी की मांग को लेकर अलवर से शहर से बीजेपी विधायक संजय शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हुए हैं

Follow : Google News Icon  
| Image: self

हाल ही के दिनों में राजस्थान के जालोर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिससे हर कोई शर्मसार हो गया था बिन पानी के एक बच्ची की मौत हो गई थी जिससे सिस्टम पर सवाल तो खड़े हुए थे लेकिन राजस्थान सरकार का लाचार सिस्टम राजस्थान की पेयजल व्यवस्थाओं को कब तक सुधारेगा ये कोई नही जानता 

पिछले 4 दिनों से पानी की मांग को लेकर अलवर से शहर से बीजेपी विधायक संजय शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हुए हैं बीजेपी की मांग है कि अलवर के लोगों को पेयजल के लिए रोजाना संघर्ष करना पड़ रहा है लोग बूंद-बूंद को तरस रहे हैं घण्टो लाइन में खड़े रहते है लेकिन पानी उतना नसीब नही हो पा रहा जितना लोगो की जरूरत है 

सरकार की तरफ से पानी के टैंकर भेजे तो जा रहे हैं लेकिन जितनी जरूरत है उतने नहीं अलवर शहर की बात करें या आसपास के क्षेत्र की पानी की किल्लत से लोग जबरदस्त परेशान दिखाई दे रहे हैं क्योंकि वॉटर लेवल बहुत ज्यादा नीचे चला गया है हालांकि एनसीआर योजना के तहत 2007 में 145 करोड रुपए पेयजल व्यवस्था के लिए अलवर को मिले थे सिस्टम ने ये पैसा खर्च भी किया लेकिन पेयजल व्यवस्था आज तक नहीं सुधरी

लगभग हर छोटे बड़े चुनाव में अलवर की जनता को चंबल का पानी लाने का वादा तो किया जाता है लेकिन चंबल का पानी कब आएगा कैसे आएगा कोई नही बताता अलवर के लोगो की आस अब प्यास की वजह से टूटने लगी है हालात दिन पे दिन बदतर हो रहे है 

Advertisement


राजस्थान में इकलौता अलवर ऐसा जिला नहीं है जहां लोग पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर बाड़मेर सीकर जालोर में भी इसी तरीके के हालात है जनता की महज एक आस को शायद ही गहलोत सरकार पूरी कर पाए

Published By : Amardeep Sharma

पब्लिश्ड 21 June 2021 at 22:11 IST