अपडेटेड 9 June 2024 at 08:57 IST
'मेरी हत्या करा देंगे कमिश्नर', BJP विधायक नंद किशोर ने गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त पर लगाए गंभीर आरोप
लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- भारत
- 2 min read

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी सुरक्षा हटाकर उनकी जान को खतरे में डालने तथा चुनाव प्रचार से दूर रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए हैं तथा गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त पर विपक्ष से मिलीभगत करने तथा हत्या, रंगदारी और चोरी के मामलों में आरोपियों को सुरक्षाकर्मी मुहैया कराने का आरोप लगाया।
विधायक गुर्जर ने उत्तर प्रदेश प्रशासन के अपर मुख्य सचिव (गृह) को संबोधित सात जून को भेजे गये शिकायती पत्र में कहा है कि चुनाव के दौरान पुलिस आयुक्त के आदेश पर उनके सुरक्षाकर्मी वापस ले लिए गए थे, ताकि मुझे चुनाव प्रचार से दूर रखा जा सके और लोनी के संवेदनशील क्षेत्र में भाजपा को संसदीय चुनाव में हार का सामना करना पड़े। गुर्जर ने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि पुलिस आयुक्त ने उन्हें बताया कि उनकी सुरक्षा मुख्यमंत्री के निर्देश और अपर मुख्य सचिव गृह के आदेश पर हटाई गई है।
विधायक ने पत्र में यह आरोप भी लगाया कि पुलिस आयुक्त ने हत्या, अपहरण, रंगदारी और चोरी के मामलों में नामजद अपराधियों को सुरक्षा मुहैया कराई है, इससे साबित होता है कि पुलिस आयुक्त और उनके सहयोगी विपक्षियों से मिलकर मेरी हत्या करवाने में लगे हैं। उन्होंने क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर सवाल कर अपर मुख्य सचिव (गृह) से सलाह मांगते हुए लिखा, "आचार संहिता की आड़ में जिले की कानून व्यवस्था 1990 से भी अधिक चरमरा गई है। आप आंकड़े मंगाकर नशाखोरी, हत्या, अवैध वसूली, अपहरण में बेलगाम वृद्धि की पुष्टि कर सकते हैं या मैं आपको उपलब्ध करा दूंगा। तो जिले में कानून व्यवस्था की ऐसी चरमराई स्थिति और असुरक्षित माहौल में मुझे यहीं रहना चाहिए या किसी दूसरे राज्य में शरण लेनी चाहिए? कृपया सूचित करें और मार्गदर्शन करें।"
इस मामले में गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग ने तीन लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 June 2024 at 08:57 IST