अपडेटेड 16 March 2024 at 12:30 IST

'कचहरियां जान गई हैं कि केजरीवाल भाग रहे हैं '- दिल्ली के CM पर बांसुरी स्वराज का वार

दिल्ली के CM बांसुरी स्वराज ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होने के आदेश पर स्वराज ने रिएक्ट किया।

Follow : Google News Icon  
Bansuri Swaraj, Arvind Kejriwal
Bansuri Swaraj, Arvind Kejriwal | Image: PTI

Bansuri Swaraj Reacts:  नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी यादव ने केजरीवाल को सुनाए फरमान को नजीर करार दिया है। उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर जुबानी हमला किया। पेशी से बचने के इरादे पर शक जताते हुए बेतुका बताया। साथ ही कानून को सबके लिए समान बताया।

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल कोर्ट के फरमान के बाद कोर्ट में पेश हो सकते हैं। 8 बार ईडी समन जारी होने के बाद भी पेश नहीं हुए।  जिसके बाद ईडी कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने 15 मार्च को जोर का झटका दिया और पेशी का फरमान सुनाया। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल के व्यक्तिगत पेशी से बचने की याचिका को खारिज करते हुए आज ACMM की कोर्ट में पेश होने को कहा है।

'कचहरियां समझ गई हैं'

मीडिया से बातचीत में बांसुरी स्वराज ने कहा- राउज एवेन्यू कोर्ट ने मैजिस्ट्रेट के ऑर्डर पर स्टे देने से इनकार कर दिया है...और अब दिल्ली के सीएम माननीय अरविंद केजरीवाल को पेश होना होगा, शारीरिक तौर पर... अब तो कचहरियां भी जान गई हैं कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल भाग रहे हैं...पीएमएलए एक्ट में कानूनी रूप से अनिवार्य है कि आप जांच एजेंसियों के समझ पेश हों।

बेतुका बहाना बनाते हैं केजरीवाल

बांसुरी ने आगे कहा- केजरीवाल जी बेतुका सा बहाना बना देते हैं...लेकिन अब सारे रास्ते उनके बंद हो गए हैं...आज तो कानून ने भी कह दिया कि आपको अपियर होना ही पड़ेगा। जाइए और कोर्ट के सामने पेश होइए..ये मुकदमा ईडी को इसलिए फाइल करना पड़ा केजरीवाल जी के खिलाफ क्योंकि वो 8 समन्स का निरादर कर चुके हैं...मुख्यमंत्री ये भूल रहे हैं कि देश का कानून सब पर समानतः लागू होता है चाहें वो मुख्यमंत्री हो या सामान्य नागरिक हो।

Advertisement

ED के 8 समन

शराब घोटाले में ED ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को 8 समन भेज चुकी है। केजरीवाल एक बार भी पेश नहीं हुए। इसके बाद एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने दिल्ली की एक अदालत में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ याचिका देकर कहा कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे। इस पर अदालत ने केजरीवाल को पेशी के लिए तलब किया था। इसी कानूनी कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली के राउज़ एवेन्यू सेशंस कोर्ट में अर्जी डाली लेकिन, अदालत ने केजरीवाल की अर्जी खारिज कर दी। 

दिल्ली कैबिनेट के धुरंधर जेल में

दिल्ली शराब घोटाले में पूर्व डीप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही जेल में है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले अगर फैसला केजरीवाल के खिलाफ जाता है तो AAP के लिए लीडरशिप संकट खड़ा हो सकता है। इससे पहले शराब घोटाले मामले में ही तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और एमएलसी के कविता को गिरफ्तार किया।

Advertisement

ये भी पढ़ें- BRS नेता के कविता को दिल्ली लेकर पहुंची ED टीम, कथित शराब घोटाले में हैदराबाद से गिरफ्तारी
 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 16 March 2024 at 09:29 IST