sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:39 IST, June 7th 2024

CM योगी, केशव मौर्य समेत बीजेपी नेताओं ने मोदी को NDA संसदीय दल का नेता चुने जाने पर दी बधाई

योगी आदित्‍यनाथ, उपमुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी नेताओं ने नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी

Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi and Narendra Modi
सीएम योगी और नरेंद्र मोदी | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उपमुख्‍यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बधाई दी।

मुख्‍यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्‍स' पर अपने बधाई संदेश में कहा कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, राजग संसदीय दल और लोक सभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई!''

इसी संदेश में योगी ने कहा ''प्रधानमंत्री मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए (राजग) परिवार 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' के निर्माण और 140 करोड़ परिवारजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय!''

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 'एक्‍स' पर अपने बधाई संदेश में कहा ''देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा-एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!''

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक्‍स पर कहा "हमारे नेता, विकास के अग्रदूत, पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी आपको राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।"

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने 'एक्‍स' पर पोस्‍ट किया कि ''फिर एक बार मोदी सरकार!आदरणीय श्री नरेन्‍द्र मोदी जी को भाजपा संसदीय दल के नेता, एनडीए संसदीय दल के नेता व लोकसभा के नेता के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।''

मोदी को शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद राजग के नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और फिर मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

दिल्ली में संसद भवन की पुरानी इमारत में स्थित संविधान कक्ष में राजग की बैठक की औपचारिक शुरुआत होने के बाद वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 19:39 IST, June 7th 2024