अपडेटेड 10 August 2024 at 14:56 IST

'राहुल गांधी कहां छिपे हैं? कर्नाटक में 59 में से 2 ही वादे निभाई',कांग्रेस पर जमकर बरसे BJP के नेता

कांग्रेस के दोहरे चरित्र की बात करते हुए गौरव भाटिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि 1200 किसानों ने कर्नाटक में आत्महत्या की, लेकिन क्या राहुल गांधी ने चिंता जताई?

Follow : Google News Icon  
BJP leader Gaurav Bhatia Ask to Rahul Gandhi
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। | Image: Facebook

BJP Attack on Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हुए हमला बोला है। बीजेपी के नेता गौरव भाटिया ने कांग्रेस को कर्नाटक में किए गए वादों की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में जो 59 वादे किए थे, उसमें से केवल 2 ही निभाए गए हैं। 'कांग्रेस के दोहरे चरित्र' की बात करते हुए गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल उठाते हुए कहा कि 1200 किसानों ने कर्नाटक में आत्महत्या की, लेकिन क्या राहुल गांधी आपने कभी कोई चिंता जताई?

बीजेपी के नेता गौरव भाटिया का कहना है कि कांग्रेस के कर्नाटक के घोषणापत्र में सभी वादे किए गए, जिसमें कहा गया कि प्रदेश की सरकार किसानों की बेहतरी के लिए काम करेगी। राहुल गांधी कहां छिपे हुए हैं? वो कर्नाटक के किसानों से भेंट क्यों नहीं करते हैं? जब कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दावा करते हैं कि किसानों के परिवार झूठ बोल रहे हैं, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है?

'वादाखिलाफी कांग्रेस और राहुल गांधी का DNA'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी की प्रतिबद्धता है। सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 3 लाख 25 हजार करोड़ रुपए किसानों के लिए दिए गए हैं और दूसरी तरफ जब UPA की सरकार थी तो कर्जा माफी कहकर घोटाला कर दिया था। उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी कांग्रेस और राहुल गांधी का DNA है।

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि हम सभी MUDA घोटाले के बारे में जानते हैं। SC/ST समुदाय के सदस्यों की जमीन ले ली गई है और मुख्यमंत्री की पत्नी को आवंटित कर दी गई है और ये सभी प्रीमियम प्लॉट हैं। कांग्रेस के दोहरे मापदंड उजागर हो गए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने बढ़ाया आतिशी का नाम, सिसोदिया भी आए बाहर;अब कौन फहराएगा झंडा

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 10 August 2024 at 14:15 IST