अपडेटेड 12 March 2024 at 11:25 IST
BREAKING: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में टूट गया BJP और JJP गठबंधन, विधायक गोपाल कांडा का दावा
BJP-JJP Alliance in Haryana: निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में BJP-JJP के बीच गठबंधन टूट चुका है।
- भारत
- 1 min read

Haryana Politics Latest News: हरियाणा की सियासी गलियारे से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में BJP-JJP के बीच गठबंधन टूट चुका है।
Advertisement
निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि दोपहर 11:30 बजे मीटिंग के लिए बुलाया गया है। विधायक दल की एक बैठक होगी। बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है। मीटिंग के बाद फाइनल हो जाएगा। गोपाल कांडा ने आगे कहा कि दस की दस सीटें बीजेपी की आएंगी। हमारा समर्थन बीजेपी के साथ था और आगे भी रहेगा। इस बीच हरियाणा से बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार दोपहर 12 बजे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि उप मुख्यमंत्री चौटाला ने सुरक्षा लौटा दी है। ये भी खबर सामने आई है कि हरियाणा में सियासी उठापटक को देखते हुए बीजेपी ने अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ को पर्यवेक्षक के रूप में चंडीगढ़ भेजा है।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 11:01 IST