अपडेटेड 4 March 2024 at 13:45 IST
BJP ने जौनपुर से कृपाशंकर सिंह को बनाया उम्मीदवार, लेकिन बाहुबली धनंजय सिंह ने ठोक दिया बड़ा दावा
धनंजय सिंह ने जौनपुर से ताल ठोक दी है। उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे या जदयू के सिंबल पर मैदान में उतरेंगे।
- भारत
- 2 min read

Lok Sabha Election : बाहुबली धनंजय सिंह ने इशारों में भारतीय जनता पार्टी के साथ सियासी जंग का ऐलान कर दिया है। बाहुबली धनंजय सिंह उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं और फिलहाल नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव हैं। धनंजय सिंह अभी जौनपुर से चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार हैं। इसकी चर्चा रविवार को उनके सोशल मीडियो पर किए गए पोस्ट के बाद शुरू हो गई है।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया साइट 'X' पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा- 'साथियों! तैयार रहिए...लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 , जौनपुर।' इसके साथ पूर्व सांसद की तरफ से शेयर एक तस्वीर में लिखा गया है- 'जीतेगा जौनपुर, जीतेंगे हम। आपका धनंजय जौनपुर।'
जौनपुर से बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को उतारा
जौनपुर से मौजूदा वक्त में बहुजन समाज पार्टी के श्याम सिंह यादव सांसद हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से जौनपुर में कृपाशंकर सिंह को उम्मीदवार के रूप में उतारा जा चुका है। कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री रहे हैं और मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अभी वो बीजेपी में शामिल हैं। जौनपुर के सामान्य परिवार में जन्मे कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र को छोड़कर अभी अपनी पुश्तैनी जमीन पर राजनीति करने आए हैं।
Advertisement
धनंजय सिंह ने जौनपुर से ताल ठोकी
बीजेपी की पहली लिस्ट आने के अगले दिन धनंजय सिंह ने जौनपुर से ताल ठोक दी है। धनंजय सिंह ने अभी तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे या जदयू के सिंबल पर मैदान में उतरेंगे। वैसे धनंजय सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में जौनपुर से चुनाव लड़ने की तैयारियों में लगे हुए थे। उन्होंने 2009 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और पहली बार जीत हासिल की थी। 2008 में जदयू को छोड़कर वो बसपा में आए थे। हालांकि अभी धनंजय सिंह जेडीयू से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी के खिलाफ लालू का 'हिंदू' वाला बयान विपक्षी गठबंधन पर भारी ना पड़ जाए? याद है 'चौकीदार' वाला नारा
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 3 March 2024 at 14:09 IST