अपडेटेड 27 March 2024 at 09:02 IST
कंगना पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ बीजेपी ने हिमाचल के CEO के समक्ष की शिकायत
कंगना रनौत के खिलाफ अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रनेत के खिलाफ बीजेपी ने शिकायत की।
- भारत
- 2 min read

Kangana Ranaut Case: बीजेपी की हिमाचल प्रदेश इकाई ने मंडी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रनेत (Supriya Shrenet) और एचएस अहीर के खिलाफ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से शिकायत की है।
वहीं दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। बीजेपी ने अपनी शिकायत में कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने उसके लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया है।
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया- BJP
बीजेपी ने कहा कि अपमानजनक और यौन उन्मुख ये टिप्पणियां एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं जो आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के अनिवार्य दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। बीजेपी ने कहा कि इन व्यक्तियों ने कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया मंच पर गंदी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जो भारत के संविधान के अध्याय-III में गरिमा और शालीनता के अधिकार का साफ तौर पर उल्लंघन है।
BJP ने चरित्र हनन की कोशिश के लगाए आरोप
बता दें, कांग्रेस नेताओं पर कंगना रनौत के चरित्र हनन करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी ने यह भी कहा कि बेहद आपत्तिजनक और अशोभनीय बयानों से साफ पता चलता है कि कांग्रेस के मन में देश के कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
Advertisement
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी की निंदा
मंडी को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी की निंदा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बयान में कहा कि उन्होंने बड़ी गलती की है क्योंकि लोग छोटी काशी के नाम से जानी जाने वाली और 300 से ज्यादा मंदिरों की भूमि मंडी में आस्था के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें : रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद महाराज का निधन
Advertisement
टिप्पणियों की कानूनी समीक्षा होगी- पूर्व CM जयराम
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत और उनके निर्वाचन क्षेत्र मंडी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणियों की कानूनी समीक्षा की जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि खुद एक महिला होने के नाते कांग्रेस प्रवक्ता ने एक महिला के ही खिलाफ ऐसी टिप्पणी की है और अब वह यह कहकर पीछे हटने की कोशिश कर रही हैं कि किसी ने उनके दूसरे खाते का इस्तेमाल किया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 08:23 IST