sb.scorecardresearch

Published 13:40 IST, October 5th 2024

अनिल विज ने कर दिया दावा- अगली मुलाकात CM आवास पर होगी; वोटिंग के बीच बढ़ाई नायब सैनी की टेंशन

अंबाला कैंट सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी। इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोकी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Anil Vij says-  party wants me, then our next meeting will be in the Chief Minister residence
अनिल विज ने सीएम पद को लेकर दावेदारी ठोकी। | Image: ANI

Haryana: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है, इस बीच अंबाला कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार अनिल विज ने एक बयान देकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की टेंशन बढ़ा दी है। हरियाणा में बीजेपी ने इस बार नायब सिंह सैनी को आगे करके चुनाव लड़ा है। अभी अनिल विज ने मतदान के दिन मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है। विज ने पार्टी में अपनी वरिष्ठता का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री बनने की संभावना का संकेत दिया।

अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री को लेकर विज ने कहा कि पार्टी सीएम को लेकर फैसला करेगी। अगर पार्टी मुझे चाहती है तो हमारी अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी। मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं।

अंबाला के लोग BJP को वोट देंगे- विज

उन्होंने आगे कहा कि अंबाला के लोग BJP को वोट देंगे, क्योंकि कमल का प्रतीक शांति के बराबर है। अनिल विज ने कहा, 'अंबाला के लोग शांति से रहना चाहते हैं, वे यहां गुंडागर्दी नहीं चाहते। शांति का मतलब कमल का प्रतीक है। बीजेपी हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी।' उन्होंने कुमारी शैलजा को लेकर भी बयान दिया और कहा कि वो कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं, उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा है।

हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक 22.70 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक पलवल में सबसे ज्यादा 27.94 फीसदी वोट पड़े। पंचकूला में सबसे कम 13.46 फीसदी मतदान हुआ है। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और मतदान के लिए 20632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर के साथ ही 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: वोटिंग के बीच सीएम पद के चेहरे को लेकर कुमारी शैलजा का बयान, क्या कहा?

Updated 13:40 IST, October 5th 2024