अपडेटेड 28 February 2024 at 12:27 IST

जयराम ठाकुर समेत भाजपा के 15 विधायक सस्पेंड

हिमाचल प्रदेश में सियासत चरम पर है। इस बीच विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी के 15 विधायकों को सदन की कार्यवाही से सस्पेंड कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Himachal Pradesh EX CM Jairam Thakur
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर | Image: PTI

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सियासी उठा पटक के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने जयराम ठाकुर समेत भाजपा के 15 विधायक सस्पेंड कर दिए। इससे पहले 5 को सस्पेंड किया गया था।  हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सुक्खू सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट की डिमांड कर रहे थे। उसको देखते हुए स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के 15 विधायकों को सदन से सस्पेंड कर दिया । इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। देखें लिस्ट- 


 

बीजेपी के 5 विधायक पहले किया सस्पेंड 

हिमाचल प्रदेश में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार से इस्तीफा दे दिया है, वहीं दूसरी ओर स्पीकर ने जयराम ठाकुर समेत बीजेपी के पांच विधायकों को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले जयराम ठाकुर ने इसकी आशंका जताई थी और इसको लेकर बीजेपी का डेलीगेशन राज्यपाल से मिला था।

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 28 February 2024 at 11:14 IST