अपडेटेड 12 July 2024 at 23:08 IST
नूंह में जुलूस से पहले से बिट्टू बजरंगी ने बताया जान को खतरा, किशोर पकड़ा गया
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के आरोपी एवं गो रक्षक बिट्टू बजरंगी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजस्थान के डीग से 15 वर्षीय एक किशोर को पकड़ा गया है
- भारत
- 3 min read

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के आरोपी एवं गो रक्षक बिट्टू बजरंगी को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में राजस्थान के डीग से 15 वर्षीय एक किशोर को पकड़ा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बजरंगी ने बुधवार को पुलिस से शिकायत की थी कि हरियाणा के नूंह में 22 जुलाई को प्रस्तावित ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। यह यात्रा पिछले साल हिंसा की वजह से संपन्न नहीं हो सकी थी।
नूंह हिंसा में पांच लोगों की हुई थी मौत
नूंह में पिछले वर्ष 31 जुलाई को भड़की हिंसा में दो होमगार्ड सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। यह हिंसा राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी फैल गई थी। आगजनी की घटनाओं के बीच गुरुग्राम में एक मस्जिद के नायब इमाम की मौत हो गई थी।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी की शिकायत के आधार पर बुधवार को फरीदाबाद के सारन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
धमकी देने वाला छात्र पकड़ा गया
Advertisement
बजरंगी ने तहरीर में कहा कि छह जुलाई को उसके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने उन्हें नूंह से दूर रहने को कहा, अन्यथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में 11वीं कक्षा के छात्र को पकड़ा गया है और किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश करने के बाद सुधार गृह भेज दिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान किशोर ने खुलासा किया कि उसने इंस्टाग्राम पर बिट्टू बजरंगी की आईडी देखी, वहां से उसका मोबाइल फोन नंबर प्राप्त किया और उन्हें धमकी दी। उन्होंने बताया कि जिस फोन से नाबालिग ने धमकी दी थी, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पिछले साल भी बजरंगी को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित यात्रा में शामिल न होने को कहा गया था और जब उन्होंने यात्रा में शामिल होने की घोषणा की, तो हिंसा भड़क गई।
बजरंगी को फोन पर दी गई धमकी- पुलिस
पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि बजरंगी को फोन करने वाले ने उससे कहा था कि पिछली बार तो वह बच गया था, लेकिन इस बार वे उसे मार देंगे।
शिकायत के मुताबिक, फोन करने वाले ने बजरंगी से कहा कि उसे मारने की योजना बना ली गई है और अगर वह जिंदा रहना चाहता है तो ‘‘इस मोबाइल नंबर (जिससे कॉल किया गया) पर एक लाख रुपये भेज दे...’’।
अगर तुमने पैसे नहीं भेजे, तो हम तुम्हें मार देंगे- बजरंगी
बजरंगी के मुताबिक, फोन करने वाले ने उनसे कहा, ‘‘अगर तुमने पैसे नहीं भेजे, तो हम तुम्हें मार देंगे। अगर तुम नल्हर मंदिर आए, तो जिंदा नहीं बचोगे।’’
बजरंगी ने कहा कि यात्रा की योजना की घोषणा और इसकी तिथि 22 जुलाई का खुलासा होने के बाद से ही उन्हें इस तरह के धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (2), (3) और 308 (2) के तहत दर्ज की गई है, जो आपराधिक धमकी और गंभीर चोट या मौत की धमकी से संबंधित है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 23:08 IST