sb.scorecardresearch

Published 22:40 IST, October 18th 2024

Bihar News: बांका में ट्रक ने कांवरियों को मारी टक्कर, 5 की मौत; ग्रामीणों ने पुलिस कार को लगाई आग

बिहार के बांका में ट्रक अनियंत्रित होकर बोल बम कांवरियों के झुंड में जा घुसा। इस हादसे में ट्रक की चमेट में आने से 5 कांवरियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Truck hits Kanwariyas in Banka
बांका में ट्रक ने कांवरियों को मारी टक्कर, 5 की मौत | Image: Republic

Bihar News: बिहार के बांका में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया है। एक ट्रक अनियंत्रित होकर बोल बम कांवरियों के झुंड में जा घुसा। इस हादसे में ट्रक की चमेट में आने से 5 कांवरियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को स्थानीय लोगों ने अमरपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

ये हादसा बांका के फूलीडूमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव के पास हुआ। हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल भरकर गौर नाथ महादेव मंदिर जा रहे थे। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक का ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस की 112 गाड़ी को गुस्साए ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने अपना गुस्सा निकाला। उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी भी की। जिसमें कई पुलिसर्मियों के घायल होने की खबर है। गुस्साए लोगों ने एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ की। घटना स्थल पर एसडीम अविनाश कुमार, बांका DSP बिपिन बिहारी मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को शांत किया।

ये भी पढ़ें: ED ने कुतरे PFI के पर! मनी लॉन्ड्रिंग केस में 56 करोड़ रुपये से अधिक की 35 संपत्तियां जब्त

Updated 22:47 IST, October 18th 2024