अपडेटेड 12 August 2024 at 20:23 IST

Katihar Accident News: बिहार के कटिहार में दर्दनाक हादसा, जुगाड़ गाड़ी पलटने पर 4 लोगों की मौत

Accident: बलरामपुर थाना क्षेत्र में उक्त जुगाड़ गाड़ी पर अत्यधिक लोड के कारण यह दुर्घटना हुई।

Follow : Google News Icon  
Kathiyar Accident News
कटिहार में हादसा | Image: PTI/file

Bihar Accident News: बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत शाहीपुर इलाके में सोमवार को एक वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और इसे काफी दुखद बताया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

कटिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बलरामपुर थाना क्षेत्र में उक्त जुगाड़ गाड़ी पर अत्यधिक लोड के कारण यह दुर्घटना हुई।

Advertisement

कटिहार से मिली जानकारी के अनुसार, लुत्तीपुर पंचायत के अझरैल एवं धनहरा गांव से कुछ किसान ‘जुगाड़ गाड़ी’ में धान लादकर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल स्थित टुनीदिघी मंडी में बेचने जा रहे थे। इस बीच शादीपुर के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक खड्ड में पलट गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कभी नवाब सिंह यादव को लिखे जाते थे खत, होती थी मुलाकातें; गिरफ्तार होते ही सपा ने मोड़ा मुंह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 20:23 IST