अपडेटेड 20 February 2024 at 11:58 IST

तेजस्वी यादव ने शुरू की जन विश्वास यात्रा तो पिता लालू भी खड़े हुए साथ, जनता से की खास अपील

बिहार के पूर्व डिप्टी CM और RJD नेता तेजस्वी यादव राज्य की जनता का भरोसा जीतने के लिए मंगलवार से जन विश्वास यात्रा पर निकले।

Follow : Google News Icon  
Lalu Yadav with family
लालू और राबड़ी देवी के साथ तेजस्वी यादव | Image: PTI/File

Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी CM और RJD नेता तेजस्वी यादव राज्य की जनता का भरोसा जीतने के लिए मंगलवार से जन विश्वास यात्रा पर निकले। उन्होंने पटना से अपनी यात्री की शुरुआत की। यात्रा की शुरुआत करने से पहले वो अपने आवास पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इसके बाद माता-पिता का आशीर्वाद लिया।

तेजस्वी अपनी जन विश्वास यात्रा के जरिये 11 दिन में सभी 38 जिलों को कवर करने की कोशिश करेंगे। इस यात्रा के क्रम में वो पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचने से पहले सीतामढ़ी और शिवहर में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जन विश्वास यात्रा का एक मार्च को खत्म होगा।

तेजस्वी यादव ने शुरू की जन विश्वास यात्रा

यात्रा शुरू करने से पहले मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, "जो जनता हमारी मालिक है उनके बीच हम जा रहे हैं। आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है। नीतीश कुमार का न कोई विजन है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है। नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी।"

लालू ने बेटे से की जनता के लिए खास अपील

जन विश्वास यात्रा शुरू करने से पहले तेजस्वी ने पिता लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बेटे को आशीर्वाद देने के साथ ही लालू ने जनता से खास अपील भी की। लालू यादव ने कहा, "पूरा आशीर्वाद है। बहुत काम किया है। आगे भी काम करेगा। जनता से अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें। "

Advertisement

बता दें कि अपनी यात्रा शुरू करने से ठीक एक दिन पहले सोमवार देर शाम को तेजस्वी ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाइव आकर एक संदेश दिया था और कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुराने जमाने का नेता हैं जो अपनी कुर्सी खुद ही छोड़ देंगे तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें: NIA कर सकती है संदेशखाली घटना की जांच, सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 11:42 IST