sb.scorecardresearch

Published 08:49 IST, September 19th 2024

जमीन के लिए जला बिहार का नवादा, दबंगों ने फूंके 80 घर; तेजस्वी बोले- महाजंगलराज, महादानवराज

अचानक बड़ी संख्या में दबंग गांव में आए और हवाई फायरिंग करते हुए दलित बस्ती में आग लगा दी गई। दंबंगों ने दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां फूंक डाली।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Tejashwi on Nawada Dalit Houses Fire
दलितों के घरों में आग लगाने पर बरसे तेजस्वी | Image: Republic, PTI

Bihar News: बिहार के नवादा में दबंगों का आतंक देखने मिला। यहां बुधवार (18 सितंबर) रात को दबंगों ने एक दलित बस्ती के कई घरों को फूंक डाला। हवाई फायरिंग के बाद दलितों के 80 घरों को जला दिया गया। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।

नवादा में दलित बस्ती के घरों में आग लगाने की घटना को लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने नवादा की घटना को लेकर एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।"

मायावती ने की ये मांग

इसके अलावा BSP प्रमुख मायावती ने मामले को लेकर दोषियों पर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "बिहार के नवादा में दबंगों द्वारा गरीब दलितों के काफी घरों को जलाकर राख करके उनका जीवन उजाड़ देने की घटना अति-दुखद व गंभीर। सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही पीड़ितों को पुनः बसाने की व्यवस्था के लिए पूरी आर्थिक मदद भी करें।"

हवाई फायरिंग कर दंबंगों ने जलाई दलितों की बस्ती

घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मांझी टोला इलाके की है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बुधवार शाम 7.30 बजे के आसापास पुलिस को जानकारी मिली कि मांझी टोला इलाके में कुछ घरों में आग लगाई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को भी लगाया गया। आग बुझाने में कुछ समय लगा।

जानकारी के मुताबिक बीती रात अचानक बड़ी संख्या में दबंग गांव में आए और हवाई फायरिंग करते हुए दलित बस्ती में आग लगा दी गई। दंबंगों ने करीब 80 झोपड़ियों में आग लगाई। इस दौरान अनाज समेत कुछ मवेशी जल गए। घटना के बाद वहां दहशत का माहौल है। 

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि शुरुआत जांच में घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला लग रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। इस सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आगजनी में शामिल लोगों द्वारा हवा में गोलियां भी चलाईं। अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षाकर्मियों को तैनाती कर दी गई है। अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें: Kolkata RG Kar Case: सरकार के साथ दूसरे दौर की बातचीत 'बेनतीजा', काम पर नहीं लौटेंगे जूनियर डॉक्टर्स

Updated 08:57 IST, September 19th 2024