अपडेटेड 26 May 2025 at 23:59 IST
मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने लालू यादव से पूछे सवाल, कहा- चुनाव के लिए पूरी फैमिली कर रही ड्रामा
ऐश्वर्या राय ने तेज प्रताप यादव पर लिए गए लालू यादव के एक्शन को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि मैं 7 साल से अपनी लड़ाई लड़ रही हूं। मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई?
- भारत
- 3 min read

Aishwarya Rai Tej Pratap Wife : तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है। तेज प्रताप और अनुष्का यादव की एक-दूसरे के साथ फोटो वायरल होते ही पिता लालू यादव ने अपने बेटे को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया। पिता लालू, भाई तेजस्वी और बहन रोहिणी ने संस्कारों और नैतिक मूल्यों का हवाले देते हुए मुंह मोड़ लिया। लालू ने पार्टी से निकाला, परिवार से बेदखल किया, तेजस्वी ने कहा कि वो भी इसे बर्दाश्त नहीं करते। बहन रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप पर परंपरा, परिवेश और परवरिश जैसे शब्दों से तीखे हमले किए।
बीच डगर जब अपनों ने साथ छोड़ा तो तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय भी सामने आई। ऐश्वर्या ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तेज प्रताप और अनुष्का के रिश्ते की जानकारी लालू परिवार को थी और अब उन्हें परिवार से निकालने का ड्रामा चल रहा है। ये ढोंग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि चुनाव आने वाला है। ऐश्वर्या ने सवाल उठाया कि जिस सामाजिक न्याय की दुहाई लालू यादव अब दे रहे हैं, वो तब कहा चले गए थे जब मेरे साथ अन्याय हुआ? मेरे साथ मारपीट हुई तो क्यों लालू यादव ने उस वक्त मुंह नहीं खोला?
'लालू की कथनी-करनी में अंतर'
ऐश्वर्या राय ने पूरी लालू फैमिली के ड्रामे का सीक्वेंस तक बताया कि कैसे तेज प्रताप और अनुष्का के साथ संबंध के ऐलान के साथ ही तेज प्रताप की मां यानी राबड़ी देवी ने सारा मामला संभाला होगा। उन्होंने कहा- ‘रबड़ी देवी ने तेज प्रताप से कह दिया होगा कि हम सब संभाल लेंगे, बस अभी तुम चुप रहो। इनको लोगों को ये चिंता नहीं की दो शादी की या एक शादी। इनको ये चिंता है की चुनाव से पहले ये बात बहार आ गई।’
मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?
ऐश्वर्या राय ने लालू यादव के इस पूरे एक्शन को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा- ‘मैं 7 साल से अपनी लड़ाई लड़ रही हूं। मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं।’
Advertisement
सियासत में लालू का कुनबा
- लालू यादव - पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री
- राबड़ी देवी (पत्नी) - पूर्व मुख्यमंत्री, विधान परिषद में नेता विपक्ष
- तेज प्रताप यादव (बेटा) - बिहार के पूर्व मंत्री, वर्तमान में विधायक
- तेजस्वी यादव (बेटा) - पूर्व उप मुख्यमंत्री, विधानसभा में विपक्ष के नेता
- मीसा यादव (बेटी) - आरजेडी सांसद
- रोहिणी आचार्य (बेटी) चुनाव लड़ चुकी हैं
- सुभाष यादव (साला) - पूर्व सांसद
- साधु यादव (साला) - विधायक और सांसद रहे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 23:59 IST