अपडेटेड 10 January 2026 at 18:11 IST
Bihar: पिता के समर्थन में उतरे तेज प्रताप यादव, कहा- 'नीतीश कुमार को भारत रत्न, तो लालू प्रसाद यादव को क्यों नहीं'
Bihar: नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ती जा रही है। इस बीच जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव भी लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न दिलाने के समर्थन में उतर गए हैं।
- भारत
- 3 min read

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए एक बार फिर 'भारत रत्न' की मांग उठने लगी है। कुछ दिन पहले ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख मंत्री जीतन राम मांझी ने भी इसका समर्थन किया था। जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की थी।
इस बीच एक तरफ जहां नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठ रही है, तो दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू पसाद यादव के लिए भारत रत्न देने की मांग तेज होने लगी है। लालू को भारत रत्न मिलने को लेकर उनके बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा 'लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलना चाहिए।'
लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलना चाहिए-तेज प्रताप यादव
नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की मांग के बीच जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा 'लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलना चाहिए। अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह मिलना चाहिए, तो उन्हें दें लेकिन कहा जाता है कि हमारे पिता और नीतीश कुमार भाई जैसे रहे हैं, तो दोनों भाइयों को यह मिलना चाहिए। जन शक्ति जनता दल की मांग है कि लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न मिलना चाहिए।'
मांझी ने की नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी 10 जनवरी को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा भारत रत्न नीतीश कुमार जी। ये शब्द सुनने में कितना अच्छा लगेगा ना। हमें पूर्ण विश्वास है कि अपने फैसले से सबको चौंका देने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भारत रत्न से नवाजे जाने का फ़ैसला कर एक बार फिर से सबको चौकाएंगें।'
केसी त्यागी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
जीतन राम मांझी के अलावा, जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' देने की मांग की। पत्र में उन्होंने स्व. चौधरी चरण सिंह एवं स्व. कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए नीतीश कुमार को भी भारत रत्न देने की मांग की।'
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 18:11 IST