अपडेटेड 1 September 2025 at 08:07 IST

Bihar politics: 'ये दंगा भड़काने वाला व्यक्ति है और...', अब गिरिराज सिंह पर क्यों भड़के तेज प्रताप? RSS और BJP को लेकर भी कह दी बड़ी बात

तेज प्रताप यादव ने मनेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने RSS और BJP पर भी जमकर निशाना साधा है।

Follow : Google News Icon  
tej pratap yadav
तेज प्रताप यादव | Image: @tejpratapyadav-FB

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद अलग तेवर में नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप इन दिनों बिहार चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने मनेर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और RSS पर तीखा हमला बोला तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को 'दंगा भड़काने वाला व्यक्ति' करार दे दिया।

तेज प्रताप यादव ने मनेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। तेज प्रताप ने गिरिराज सिंह को 'दंगा कराने वाला' करार देते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस का अब कोई अस्तित्व नहीं बचा है और ये संगठन समाज में फूट डालने का काम कर रहे हैं।

गिरिराज सिंह पर भड़के तेज प्रताप

तेज प्रताप ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह का मकसद समाज को बांटना और दंगे भड़काना है। उन्होंने भाजपा और आरएसएस नेताओं को नसीहत दी कि उन्हें किसी भी जाति या व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। तेज प्रताप ने कहा, भाजपा नेता देश और समाज को जोड़ने की बजाय नफरत फैलाने में लगे हैं। खासकर गिरिराज सिंह जैसे नेता समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं।

जाति या धर्म पर टिप्पणी करना गलत-तेज प्रताप

वहीं, मीडिया ने जब तेज प्रताप से सवाल किया कि आप केंद्रीय मंत्री को दंगा भड़काने वाला बता रहे हैं तो जवाब में कहा, किसी भी व्यक्ति को जाति या धर्म पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। मगर गिरिराज सिंह यही करते हैं वो दंगा भड़काने वाले व्यक्ति हैं।  उन्होंने आरएसएस पर भी तीखा हमला बोला और कहा, "आरएसएस का असली काम दंगे-फसाद कराना और लोगों को आपस में लड़वाना है। तेज प्रताप के इस बयान ने बिहार की सियासत में हलचल बढ़ गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rule Changes: आज से देश में बदले कई नियम, आपकी जेब पर होगा असर

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 08:07 IST