अपडेटेड 15 March 2025 at 15:00 IST
Bihar: 'नौजवान के हाथ में बंदूक नहीं कलम चाहिए...', तेज प्रताप ने होली के मौके पर भाई तेजस्वी यादव को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
तेज प्रताप यादव अपने सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली का जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव के लिए बड़ा ऐलान किया।
- भारत
- 4 min read

देश के कई हिस्सों में रंगो का त्योहार होली शुक्रवार, 14 मार्च को धूमधाम से मनाया गया। बिहार के कई इलाकों में आज,शनिवार को भी होली मनाई जा रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों की भी होली की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। पहले राजद सुप्रीमो के आवास से एक बेहतरीन तस्वीर सामने आई तो अब RJD नेता तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर होली का जश्न मनाया जा रहा है, जिसका वीडियो सामने आई है। इस दौरान तेज प्रताप ने अपने बड़े भाई तेजस्वी के लिए बड़ी घोषणा कर दी।
बिहार के कई हिस्सों में शुक्रवार को छोटी होली मनाई गई, जबकि बड़ी होली आज यानि 15 मार्च को खेली जा रही है। क्या आम, क्या खास सब होली के रंग में रंग नजर आ रहे हैं। चुनावी माहौल के बीच राजनेता भी रंगों के त्योहार में रंगे नजर आए। इस खास मौके पर राजनेताओं के घर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। राजधानी पटना में राजद नेता तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर होली का जश्न मनाया जा रहा है।
तेज प्रताप यादव ने आवास पर मनाया होली का जश्न
तेज प्रताप यादव अपने सरकारी आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली का जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने फगुआ गीत भी गाए। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं,ऐसे होली के रंग में भी चुनावी रंग नजर आ रहा है। होली खेलते हुए तेज प्रताप नारा लगा रहे हैं नौजवान के हाथ में बंदूक नहीं, कलम चाहिए। नौजवान के हाथ में कलम चाहिए, पिचकारी चाहिए।
तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप का बड़ा ऐलान
तेज प्रताप यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 मार्च को भी एक वीडियो शेयर किया था, वीडियो में रंग उड़ाते और होली का आनंद लेते दिख रहे थे। अब 15 मार्च को उनके आवास पर होली खेली जा रही है। इस दौरान तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी के लिए बड़ा ऐलान कर दिया। तेज प्रताप ने कहा कि यह तय हो चुका है, तेजस्वी जी इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
Advertisement
तेजस्वी यादव ने पिता से लिया आर्शिर्वाद
इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी X अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो अपने पिता लालू यादव का पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे हैं और गुलाल लगा रहे हैं। लालू यादव भी अपने बेटे तेजस्वी को माथे पर अबीर का टीका लगाया और आशीर्वाद दिया। तेजस्वी ने होली की बधाई देते हुए लिखा है, आशा है आज का दिन आप सभी के जीवन में हंसी-खुशी और उमंग के साथ संपन्न हुआ होगा। आप सभी को एक बार फिर से प्रेम, भाईचारे और रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं
होली पर तेजस्वी का बड़ा संदेश
तेजस्वी यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसके साथ होली और रमजान को लेकर एक बड़ा संदेश भी लिखा। उन्होंने लिखा, रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व तथा खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 March 2025 at 15:00 IST