अपडेटेड 5 September 2024 at 23:49 IST
गिड़गिड़ा रही थी लड़की... पहले 'अर्धनग्न' किया, फिर बाल पकड़कर घसीटा; बिहार में शर्मसार हुई इंसानियत
Supaul: सोशल मीडिया पर एक महिला को अर्धनग्न कर उसके साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है।
- भारत
- 2 min read

Supaul: बिहार के सुपौल जिले के करजाईन थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से पिटाई एवं उन्हें प्रताड़ित किये जाने और अर्धनग्न अवस्था में गांव में घुमाये जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।
सुपौल पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान के अनुसार, "सोशल मीडिया पर एक महिला को अर्धनग्न कर उसके साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जांच से यह मामला करजाईन थाना क्षेत्र का पाया गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सुपौल पुलिस द्वारा तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।"
विशेष जांच दल का गठन
बयान में आगे कहा गया है, "मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित गति से जांच को आगे बढ़ाते हुए इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया तथा एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।"
पुलिस को संदेह है कि यह घटना तीन से चार दिन पहले हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार जिस युवक के साथ युवती का कथित तौर पर प्रेम संबंध था, उसे भी ग्रामीणों ने निर्वस्त्र करके घुमाया।
Advertisement
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अर्धनग्न युवती को बालों से घसीट रहे हैं, जबकि वह गिड़गिड़ा रही है। बाद में लोग युवती को उसके घर के सामने छोड़कर चले गए। पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
स्थानीय महिलाओं ने महिला के बाल काट दिए
इसी तरह की एक घटना बुधवार को जमुई जिले के झाझा इलाके में हुई जिसमें एक महिला और उसके पति को कथित तौर पर अर्धनग्न अवस्था में ढोल बजाते हुए उनके गांव में घुमाया गया।
Advertisement
स्थानीय महिलाओं ने महिला के बाल काट दिए, जबकि उसके पति के मुंह पर कालिख पोतने के बाद उसे चप्पलों की माला पहनाकर अपमानित किया गया।
पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के अनुसार महिला पिछले सप्ताह अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और उससे शादी कर ली थी... यही कारण था कि ग्रामीणों ने उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करने का फैसला किया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
झाझा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) राजेश कुमार ने कहा, "पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।"
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 September 2024 at 23:40 IST