Published 13:56 IST, September 21st 2024
Bihar: समस्तीपुर में सरपंच की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, बाजार बंद
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक सरपंच की हलई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए।
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक सरपंच की हलई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान समस्तीपुर में बनवीरो पंचायत के मुखिया नारायण शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “शुक्रवार रात करीब नौ बजे पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली। आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शर्मा को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां उनकी मौत हो गई।”
उन्होंने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।” इस बीच, गुस्साए ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में समस्तीपुर-पटना राजकीय राजमार्ग को जाम कर दिया, जबकि शनिवार को हलई इलाके में बाजार बंद रहे। एसपी अशोक मिश्रा ने कहा, “जाम हटा दिया गया है और यातायात सामान्य हो गया है।”
Updated 13:56 IST, September 21st 2024