अपडेटेड 2 September 2025 at 17:52 IST

बिहार चुनाव से पहले होमगार्ड और ग्राम कचहरी सचिव की सैलरी में इजाफा, CM नीतीश कैबिनेट ने 48 एजेंडों को दी मंजूरी

CM Nitish Cabinet Meeting Decision: बिहार में एनडीए सरकार ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक की। इसमें प्रदेश के ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय अब 6000 रुपये प्रति महीना से बढ़कर 9000 रुपये हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।

Follow : Google News Icon  
CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar | Image: CM Bihar

CM Nitish Cabinet Meeting Decision: बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है। इस चुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार एक के बाद एक कई बड़े ऐलान कर रही है। इस बीच आज सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 48 एजेंडों पर मुहर लगी है। जी हां, इन एजेंडों में बिहार में होमगार्ड और ग्राम कचहरी सचिव की सैलरी में बढ़ोतरी करना भी शामिल रहा।

कैबिनेट मीटिंग के बाद बिहार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने खास जानकारी देते हुए बताया कि सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 48 एजेंडों पर मुहर लगी है।


बिहार होमगार्ड के जवानों की सैलरी में 10,415 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी 

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में होम गार्ड के मासिक वेतन में 10,415 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बिहार सरकार के गृह विभाग(विशेष शाखा) की प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता/ प्रशिक्षण भत्ता ₹774 (सात सौ चौहत्तर रुपए) प्रत्येक कार्य दिवस प्रति गृह रक्षक से बढ़ाकर बिहार सरकार में कार्यरत पुलिस के एक दिन के न्यूनतम वेतन के अनुरूप ₹1,121 (एक हजार एक सौ इक्कीस रुपये) करने का निर्णय लिया गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।


ग्राम कचहरी सचिवों का 9000 रुपये हुए प्रति माह मानदेय

बिहार में एनडीए सरकार ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक की। इसमें प्रदेश के ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कचहरी सचिवों का मानदेय अब 6000 रुपये प्रति महीना से बढ़कर 9000 रुपये हो गया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी।

Advertisement


नीतीश कैबिनेट के अन्य फैसले

  • मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए चालू वित्त वर्ष में लाभार्थियों को ऋण प्रदान करने के लिए 20,000 करोड़ की स्वीकृति ।
  • राजगीर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का देखभाल और रखरखाव अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन करेगा।
  • गोपालगंज के बैकुण्थपुर प्रखंड में डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय (720 आसन) के भवन निर्माण हेतु ₹65.80 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत नवस्वीकृत 40 आवासीय विद्यालयों में 10+2 तक शिक्षा हेतु 1800 नए शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति।
  • कृषि विभाग, बिहार के भूमि संरक्षण निदेशालय में 1 सांख्यिकी सहायक और 46 कनीय अभियंता सहित कुल 47 पदों की स्वीकृति।
  • कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार में 2 नई प्रशाखाओं (सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा लेखा एवं बजट) का गठन और 25 पदों के सृजन की स्वीकृति।
  • बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति एवं सेवा शर्तें) संशोधन नियमावली, 2025 के प्रारूप पर स्वीकृति।

ये भी पढ़ें - Bihar: बुरे फंसे राहुल-तेजस्वी! गाली देने का मुद्दा पकड़ा तूल, PM मोदी का छलका दर्द तो NDA ने कर दिया 4 सितंबर को बंद का ऐलान

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 17:52 IST