अपडेटेड 16 November 2025 at 13:10 IST

Bihar: 'रोहिणी मेरी बहन जैसी, मैं भी इस दौर से गुजरा हूं, घर में कलह...', लालू परिवार में बढ़े क्लेश पर बोले चिराग पासवान

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने के ऐलान पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि वो जिस दर्द से गुजर रही है उसे मैं महसूस कर सकता हूं।

Follow : Google News Icon  
Rohini Acharya & Chirag Paswan
Rohini Acharya & Chirag Paswan | Image: ANI

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक और जहां NDA खेमे में जश्न का माहौल है तो वहीं, लालू परिवार में सिर फुटौवल जारी है। रोहिणी आचार्य ने शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से सारे रिश्ते नाते तोड़ने के ऐलान कर सबको चौका दिया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज नेमत पर गंभीर आरोप लगाए। अब RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर मची कलह पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। विपक्षी नेता एक सुर में रोहिणी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। पूरे विवाद पर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया आई है।

पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की चर्चा आज बिहार के सियासी गलियारों में हर तरफ हो रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर बगावत की आग भड़क उठी है। रोहिणी आचार्य ने अचानक राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर पूरे राज्य की सियासत में हड़कंप मचा दिया है, उन्होंने तेजस्वी यादव के करीबियों पर मारपीट तक का आरोप लगाया है।

रोहिणी मेरी बहन जैसी है-चिराग पासवान 

केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, "मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। जब एक परिवार इस तरह की मानसिक परिस्थिति से गुजरता है तो कैसा महसूस होता है, इसका अंदाजा मुझे है, क्योंकि मैं भी इस दौर से गुजरा हूं। हमारे राजनैतिक मतभेद जरूर हैं लेकिन मैंने हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार को अपना परिवार माना है। तेजस्वी हो, तेज, मीसा दीदी और रोहिणी जी हों सबको मैंने अपना भाई-बहन माना है।  मैं प्रार्थना करता हूं कि यह पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द सुलझे। घर में एकता बनी रहती है तो इंसान बाहर कठिन परिस्थितियों से लड़ लेता है। "

पहले तेज प्रताप अब रोहिणी…-शाहनवाज हुसैन

वहीं, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, “RJD ने पहले भी तेज प्रताप यादव को अपने परिवार से अलग किया था। अब रोहिणी आचार्य ने कहा कि उन्हें पार्टी से अलग कर दिया गया है। यह उनका पारिवारिक मामला है लेकिन यह काफी दुखद है।”

Advertisement

रोहिणी के फैसले पर क्या बोले मृत्युंजय तिवारी?

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, "यह पारिवारिक मामला है। परिवार के सदस्य जवाब देंगे। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पूरे मामले को देखेगा। चुनाव परिणाम अभी आए हैं। ऐसे परिणामों के कारणों की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही कोई प्रतिक्रिया होगी। रोहिणी जी ने अपनी किडनी देकर पिता की जान बचाई। उन्होंने एक ऐसा आदर्श पेश किया कि हर इंसान चाहेगा कि रोहिणी जैसे बेटी हर घर में हो।"

यह भी पढ़ें: 'जलील किया, गालियां दी फिर भी आत्मसम्मान...', रोहिणी आचार्य का नया पोस्ट

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 13:10 IST