अपडेटेड 1 May 2024 at 15:59 IST

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का लालू प्रसाद यादव से मुकाबला, सारण लोकसभा सीट से लड़ रही चुनाव

रोहिणी आचार्य का सारण सीट पर मुकाबला उनके पिता के हमनाम लालू प्रसाद यादव से है। लालू प्रसाद यादव ने 2017 में राष्ट्रपति पद के लिए भी नामांकन पत्र दाखिल किया था।

Follow : Google News Icon  
 Rohini Acharya
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का लालू प्रसाद यादव से मुकाबला | Image: X@RohiniAcharya2

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट पर अपने पिता के हमनाम एक अन्य उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव चुनौती दे रहे हैं। कभी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सारण सीट का प्रतिनिधित्व किया था। इस चुनाव में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण सीट से अपनी पार्टी के टिकट पर 'महागठबंधन' की उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं।

रोहिणी आचार्य का सारण सीट पर मुकाबला उनके पिता के हमनाम लालू प्रसाद यादव से है। वह जिले के मढ़ौरा प्रखंड के जादो रहिमपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने 26 अप्रैल को राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी (आरजेपी) के उम्मीदवार के रूप में सारण से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रोहिणी आचार्य ने भी 29 अप्रैल को 'महागठबंधन' की उम्मीदवार के रूप में सारण से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

राष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन

रोहिणी के प्रतिद्वन्द्वी लालू प्रसाद यादव ने इससे पहले 2017 में राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था पर उनके कागजात खारिज कर दिए गए क्योंकि उनके पर्याप्त संख्या में प्रस्तावक नहीं थे। आरजेपी उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, “मैं पिछले कई वर्षों से सारण निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था। अब, मैं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस बार सारण लोकसभा सीट अच्छे अंतर से जीतूंगा।"

उन्होंने कहा, “मैं आजीविका के लिए खेती करता हूं और सामाजिक कार्यों में संलग्न रहता हूं। मैं पंचायत से लेकर राष्ट्रपति पद तक अपनी किस्मत आजमाता हूं। मैं यह चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा... सारण के मतदाता मेरे साथ हैं।” यादव से, उनके विरोधियों द्वारा उन्हें "धरती पकड़" कहे जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ''मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। वे मेरे विरोधी हैं और वे ऐसी बातें कहेंगे। मैं केवल सारण के अपने मतदाताओं के लिए चुनाव लड़ता हूं।''

Advertisement

आरजेपी उम्मीदवार द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार, यादव के पास 5 लाख रुपये नकद हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये नकद हैं। उनके पास 17.60 लाख रूपये और उनकी पत्नी के पास 5.20 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘शिव बनाम राम’ बयान पर छिड़ा संग्राम, बीजेपी ने बोला हमला

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 15:59 IST