अपडेटेड 3 September 2024 at 15:54 IST

'इनकी औकात क्या, RSS-BJP वालों के कान पकड़ जातिगत जनगणना कराएंगे',लालू के विवादित बयान पर बवाल तय है

जाति जनगणना को लेकर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा, आरएसएस की क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे।

Follow : Google News Icon  
rjd chief lalu yadav
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव | Image: X

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद ने जाति जनगणना के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर मंगलवार को सीधा हमला करते हुए कहा कि ‘‘विपक्ष उस पर इतना दबाव डालेगा कि उसे यह कराना पड़ेगा।’’

प्रसाद की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सोमवार को कहा था कि उसे विशेष समुदायों या जातियों के आंकड़े एकत्र करने पर कोई आपत्ति नहीं है, बशर्ते इस जानकारी का उपयोग उनके कल्याण के लिए हो, ना कि राजनीतिक उद्देश्य के लिये।

लालू यादव ने X पोस्ट में क्या लिखा?

लालू प्रसाद ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इन आरआरएस/भाजपा वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे। इनका क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है।’

प्रसाद ने ‘एक्स’ पर यह पोस्ट सिंगापुर में नियमित जांच के बाद पटना लौटने के बाद किया। प्रसाद का गुर्दा प्रतिरोपण ऑपरेशन दिसंबर 2022 में सिंगापुर में सफलतापूर्वक किया गया था। राजद ने राजद ने गत रविवार को पूरे राज्य में धरने आयोजित किए और बढ़े हुए आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने तथा देशव्यापी जाति जनगणना लागू करने की मांग की।

Advertisement

तेजस्वी यादव ने JDU पर लगाया गंभीर आरोप

पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र और बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार जाति जनगणना और आरक्षण के खिलाफ हैं। यादव ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर बिहार में वंचित जातियों के लिए बढ़ाए गए आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने के मुद्दे पर संसद और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: झारखंड कांस्टेबल भर्ती: 11 मौतों के बाद जागी हेमंत सरकार,दिया ये आदेश

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 September 2024 at 15:54 IST