अपडेटेड 5 March 2025 at 23:32 IST

Bihar: 'लालू जी ने कितने PM बनाए, नीतीश जी की बात छोड़िए उन्हें तो दो बार हमने...', नोकझोंक के बाद तेजस्वी का CM पर हमला

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के कल के सदन के बयान पर कहां की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ब्रह्मांड को बनाया है संसार की उत्पत्ति 2005 के बाद हुई है।

Follow : Google News Icon  

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि 'तुम्हारे पिताजी (लालू प्रसाद यादव) को दो बार बिहार का मुख्यमंत्री हमने बनाया था।' के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि उनसे पहले ही मेरे पिता दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे। सच्चाई ये भी है कि तेजस्वी यादव ने दो बार नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया है। लालू जी की बात तो छोड़ दीजिए उन्होंने कितनों को प्रधानमंत्री बनाया है लेकिन आपको तेजस्वी ने दो बार मुख्यमंत्री बनाया है।  

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के कल के सदन के बयान पर कहां की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ब्रह्मांड को बनाया है संसार की उत्पत्ति 2005 के बाद हुई है। यह तो सत्य है नीतीश कुमार आज के हालात में उनकी तीन नंबर की पार्टी है दो बार मुख्यमंत्री हमने उनको बनाया लालू प्रसाद यादव ने कई बार प्रधानमंत्री बनाया तेजस्वी ने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया उनकी पार्टी को बचाया यह सच्चाई है। अब नीतीश कुमार पूरी तरीके से बीमार हो चुके हैं अब सरकार खतरा अधिकारियों के साथ टायर्ड मुख्यमंत्री अब इनसे उम्मीद नहीं की जा सकती है।


तेजस्वी के बयान पर नीतीश के मंत्री का पलटवार

वहीं बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव कहने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन सच्चाई है मीडिया के लोगों को पता है लाल यादव को नेता विरोधी दल बनाने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है। मुख्यमंत्री बनाने में भी नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है नीतीश कुमार लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया है यह किसी से छिपा नहीं है। वहीं तेजस्वी यादव को दो बार उप मुख्यमंत्री बनाया यह भी बात किसी से छिपी नहीं है नीतीश कुमार किले के तरीके से एक जगह खड़े हैं और जिसको आवश्यकता होती है वह उनके साथ आते हैं जिनकी आवश्यकता नहीं होती है उनको हम विदा कर देते हैं।


तेजस्वी के बाद रोहिणी आचार्य ने बोला नीतीश पर हमला

मंगलवार को नीतीश कुमार के लालू यादव को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी यादव के बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। रोहिणी आचार्य ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा, 'मानसिक स्थिति गड़बड़ रहने पर आदमी क्या बोलता है उसे इसका भान ही नहीं होता.. जैसी दिमागी हालत है चाचा जी की उसे देख कर तो  लगता है कि कहीं किसी दिन ये कह दें कि "ये सृष्टि , ये धरती , ये दुनिया मैंने ही बनाई है " तो कोई आश्चर्य नहीं ... !!'

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Bihar: नीतीश और तेजस्वी के बीच तीखी नोकझोंक में राबड़ी की एंट्री

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 23:32 IST