अपडेटेड 31 March 2025 at 14:23 IST
विवादित बयान पर अलग-थलग पड़े कुणाल कामरा के समर्थन में क्यों उतरे प्रशांत किशोर? कहा- ये देश को प्यार करने वाले लोग, अगर...
प्रशांत किशोर ने कुणाल को लेकर कि जो लोग सोचते हैं कि वे राजनीति कर रहे हैं, वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे। मैं उसको अच्छे से जानता हूं।
- भारत
- 3 min read

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अब विवादित टिप्पणी को लेकर अलग-थलग पड़े स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन नें उतरे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर बनाए विवादित वीडियो को लेकर चर्चा में आए कुणाल को लेकर PK ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि कुणाल मेरा दोस्त है। वो देश को प्यार करने वाले व्यक्ति है और उनकी कोई राजनीतिक दुश्मनी भी नहीं है। उसके शब्दों का चयन गलत हो सकता है पर मंशा नहीं।
प्रशांत किशोर ने कुणाल को लेकर आगे कहा कि जो लोग सोचते हैं कि वे राजनीति कर रहे हैं, वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे। मैं उसको अच्छे से जानता हूं। राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉमेडी एक्ट को लेकर उठे विवाद के बीच उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने दोस्त को जितना जानता हूं, वह एक सच्चे देशभक्त हैं।
उसके शब्दों का चयन गलत हो सकता है मंशा नहीं-पीके
राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कामरा को लेकर कहा कि कुछ बात उन्होंने कही है जिसको लेकर कंट्रोवर्सी हुई है। अब उसकी जांच होने दीजिए। मगर मैं जहां तक कुणाल कामरा को जानता हूं,उसकी ऐसी कोई मंशा नहीं होगी। लोग कह रहे हैं कि वो राजनीति के लिए कर रहा है। मगर मैं जहां तक उसे जानता हूं उनकी कोई राजनीतिक दुश्मनी नहीं और वो ना ही कोई राजनीति करेंगे। कुणाल कामरा पुडुचेरी में रहता है। वे जैविक खेती करते हैं और साथ-साथ स्टैंड-अप-कॉमेडी भी करते हैं। हां, उनके शब्दों का चयन गलत हो सकता है, लेकिन उनकी मंशा गलत नहीं है।
कुणाल देश को प्यार करने वाला व्यक्ति- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कुणाल को लेकर आगे कहा, अगर उन्होंने शब्दों के चयन में गलती कि है तो यहां के कानून के मुताबिक उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। मगर मैं जहां तक कुणाल को जानता हूं वो देश और संविधान को प्यार करने वाले व्यक्ति है। अब अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर छिड़ी बहस के बीच पीके के बयान ने विवाद को एक नया मोड़ दे दिया है।
Advertisement
कुणाल कामरा ने किस कमेंट पर मचा बवाल?
बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने खुद ही 23 मार्च को अपने एक्स अकाउंट पर अपने शो से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी घटनाओं का मजाक उड़ाते नजर आए। वीडियो में उन्होंने शिंदे को ‘गद्दार’ तक करार दिया और कहा- “मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए। हाय!” वो शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट बंटने की घटना के बारे में बात कर रहे थे। इसे लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन मामले दर्ज किए गए हैं और आज, 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 14:23 IST