अपडेटेड 2 March 2024 at 18:10 IST

Bihar: 'जब PM मोदी के सामने ही आई CM नीतीश की गारंटी...', प्रधानमंत्री भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए

इधर मंच पर CM नीतीश कुमार NDA में वापसी के बाद महागठबंधन में जाने को लेकर अपनी सफाई दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर मंच पर PM मोदी जोरदार ठहाके लगाकर हंस रहे थे।

Follow : Google News Icon  
pm-modi-laughing-on-nitish-statement
नीतीश कुमार के बयान पर पीएम मोदी ने लगाए जोरदार ठहाके | Image: ANI X

PM Narendra Modi on Bihar Visit : शनिवार (2 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के औरंगाबाद दौरे पर पहुंचे। इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़कर जाने को लेकर खेद व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा,'आप पधारे हैं यहां तो हम लोगों के लिए बड़ी खुशी की बात है आप पहले आए थे यहां तो हम गायब हो गए थे लेकिन हम फिर आपके साथ हैं। अब हम आपको आश्वस्त करते हैं कि अब हम आपको छोड़कर इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं हम रहेंगे अब आप ही के साथ।'  

इधर मंच पर सीएम नीतीश कुमार एनडीए में वापसी के बाद महागठबंधन में जाने को लेकर अपनी सफाई पेश कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी जोरदार ठहाके लगाकर हंस रहे थे। ये नजारा जो कोई भी देख रहा था हंस कर लोट-पोट हो जा रहा था। दर असल अभी कुछ ही दिन पहले जब नीतीश कुमार एनडीए छोड़कर लालू के साथ महागठबंधन में गए थे तो लगातार पीएम और केंद्र सरकार के विरोध में बयानबाजी करते हुए मीडिया में दिखाई दे रहे थे। ये कोई नई बात नहीं थी कि वो एनडीए छोड़कर महागठबंधन में गये हों और फिर एनडीए में वापसी की हो।  

#WATCH औरंगाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "...हम आपको(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आश्वस्त करते हैं कि अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले। हम आप(NDA) के साथ रहेंगे..." https://t.co/OUuLUyiSKn pic.twitter.com/L9xu1YqoZJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2024

पीएम मोदी ने करवाया सीएम नीतीश का भी स्वागत

वहीं इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एक बड़ी माला लाई गई इस माला को बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पीएम का स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को भी माला के भीतर बुलाया। पहले तो नीतीश कुमार ना नुकुर करते रहे लेकिन पीएम मोदी ने उनको भी सम्मान देने के लिए अपने साथ माला के  भीतर ले लिया।

मंच पर मौजूद रहे बीजेपी के दिग्गज

इस दौरान मंच पर पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए बिहार में बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता पशुपति पारस (RLJP) और जीतनराम मांझी (HAM)  भी मौजूद रहे थे। वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बीजेपी से सांसद रविशंकर प्रसाद, प्रेम कुमार, सांसद नित्यानंद राय,जेडीयू के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, विजय सिन्हा और औरंगाबाद से सांसद सुशील सिंह भी मंच पर मौजूद रहे। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः तंबाकू कारोबारी के घर IT Raid जारी, ढाई-ढाई करोड़ की 5 डायमंड वॉच बरामद
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 16:43 IST