अपडेटेड 12 February 2025 at 17:25 IST

'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे...', पटना में Valentine Day पर कपल्स को हिन्दू शिव भवानी सेना की धमकी, लगाए पोस्टर

बिहार की राजधानी पटना में हिन्दू शिव भवानी सेना ने भी वैलेनटाइन डे का बहिष्कार किया है।

Follow : Google News Icon  
poster-valentine-day-hindu-shiv-bhavani-sena
पटना में Valentine Day पर कपल्स को हिन्दू शिव भवानी सेना की धमकी | Image: Republic Bharat

Valentines Day 2025: वैलेंटाइन्स डे सप्ताह जारी है युवाओं में ये प्रेम के सप्ताह (7 फरवरी से 14 फरवरी) के नाम से जाना जाता है। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के युवा लड़के एवं लड़कियां इस सप्ताह को बहुत ही उत्साह के साथ मनाते हैं। वहीं भारत में कुछ लोग इसे हिन्दू (सनातनी) संस्कृति के खिलाफ माना जाता है। बिहार की राजधानी पटना में हिन्दू शिव भवानी सेना ने भी वैलेनटाइन डे का बहिष्कार किया है। हिन्दू शिव भवानी सेना ने वैलेनटाइन डे के खिलाफ प्रदर्शन किया है और शहर की सड़कों पर वैलेनटाइन डे के खिलाफ पोस्टर भी लगाए हैं। इन पोस्टरों में वैलेनटाइन डे को हिन्दू संस्कृति के खिलाफ बताया गया है और शहर के प्रेमी जोड़ों को सख्त चेतावनी दी गई है।  


सोशल मीडिया पर हिन्दू शिव भवानी सेना का ये पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। पटना की सड़कों पर लगाए गए इन पोस्टरों में शहर के प्रेमी जोड़ों को चेतावनी देते हुए संदेश दिया गया है, 'जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना - कोना'। इस वैलेनटाइन डे पर हिंदू शिव भवानी सेना का इस त्योहार को लेकर मानना है कि ये भारतीय संस्कृति के विरोध में है इस त्योहार से समाज में अश्लीलता और लव जिहाद जैसे संगीन मामलों को बढ़ावा मिलता है। अगर इस दिन कोई भी प्रेमी जोड़ा वैलेनटाइनडे मनाते हुए अश्लील हरकतों में पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं। 

हिन्दू शिव भवानी सेना ने कहा- पुलवामा में शहीद जवानों को सम्मान दें

पटना की सड़कों पर वैलेनटाइनडे के खिलाफ सड़कों के किनारे लगाए गए पोस्टरों में हिन्दू शिव भवानी सेना ने पटना के युवक और युवतियों से अपील की है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने की जगह हम पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की पुण्यतिथि को मना सकता है और उन्हें सम्मान देने के लिए किसी कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए। इस संगठन के मुखिया लव कुमार सिंह ने कहा कि हम इस दिन किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी तरह की अश्लील हरकत करने वालों को नहीं बख्शेंगे अगर कोई इस चेतावनी के बाद भी ऐसा करता पाया गया तो हमारे कार्यकर्ता लाठी-डंडों से उनसे बात करेंगे।

संगठन का दावा सड़कों के अलावा अन्य इलाकों पर भी निगरानी

हिंदू शिव भवानी सेना संगठन ने पटना के मुख्य पर्यटक स्थलों के अलावा सड़कों सहित कई जगहों पर अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को तैनात कर रखा है। इसके साथ ही संगठन ने इस बात का भी दावा किया है कि प्रेमी जोड़े अगर सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाते हुए मिले तो उन्हें हमारे संगठन के कार्यकर्ता अपने तरीके से सबक सिखाएंगे। वहीं प्रशासन ने भी शहर की सड़कों पर लगे इस पोस्टर अभियान और धमकी भरे संदेशों को लेकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सतर्कता बरत रहा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Happy Hug Day 2025: हग डे पर पार्टनर को भेजें ये शायरियां

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 17:07 IST