Advertisement

अपडेटेड 30 May 2025 at 16:11 IST

PM Modi in Bihar: पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी ने PM मोदी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, माता-पिता का सीना चौड़ा... गदगद हो पीएम ने थपथपाई पीठ

पटना दौरे पर गए पीएम मोदी से 14 वर्षीय नवोदित क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने अपने माता-पिता के साथ मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिए और पीएम ने उन्हें इंग्लैंड दौरे पर अंडर -19 के चयन के लिए बधाई दी है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
Advertisement
vaibhav-suryavanshi-meets-pm-modi-in-patana
Bihar: पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी ने PM मोदी से पैर छूकर लिया आशीर्वाद, माता-पिता का सीना चौड़ा... गदगद हो पीएम ने थपथपाई पीठ | Image: X- Video Grab

PM Modi Meets Cricketer Vaibhav Suryavanshi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की, जिनका चयन हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ है। यह मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हुई, जिसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से साझा की। प्रधानमंत्री ने न केवल वैभव से बातचीत की, बल्कि उनके माता-पिता से भी मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने वैभव के क्रिकेटिंग कौशल की खुलकर तारीफ की और कहा कि वह देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं से मिलकर उन्हें बेहद खुशी होती है। पीएम मोदी ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह वैभव और उनके परिवार के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। यह मुलाकात न सिर्फ वैभव के लिए एक यादगार क्षण रही, बल्कि देशभर के युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरक संदेश बन गई।

वैभव सूर्यवंशी जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाले हैं, जहां वे भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर खेलेंगे। यह दौरा 24 जून से शुरू होगा और इसमें कई अहम मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे के साथ-साथ आगामी टूर्नामेंट्स और सीरीज के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- मेरी शुभकामनाएं वैभव सूर्यवंशी के साथ हैं। फिलहाल वैभव बेंगलुरु में अंडर-19 टीम के कैंप में मौजूद थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वे खास तौर पर पटना प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आए थे। इससे उनकी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ झलकता है।

पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर थे, जहां उन्होंने काराकाट में एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वे पटना एयरपोर्ट से रवाना होने वाले थे, लेकिन रवाना होने से पहले उन्होंने एक खास मुलाकात की। पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की मुलाकात युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके माता-पिता से हुई। इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, 'पटना एयरपोर्ट पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। वैभव को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।' यह मुलाकात वैभव के लिए बेहद प्रेरणादायक रही, जो जल्द ही भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं।

आईपीएल में प्रदर्शन से खींचा सबका ध्यान

महज 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका दिया। राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते हुए उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ एक मुकाबले में वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक ठोक दिया, जिससे वे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इस सीजन में वैभव ने कुल 7 मैचों में भाग लिया और 252 रन बनाए। उनका बल्लेबाजी औसत 36.00 रहा, जबकि स्ट्राइक रेट बेहद प्रभावशाली 206.55 का दर्ज किया गया। वैभव ने इन मैचों में 122 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 24 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस प्रदर्शन ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा, बल्कि उन्हें भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा भी बना दिया।

यह भी पढ़ेंः 1.1 करोड़ से सीधा 20 हजार... वैभव सूर्यवंशी के साथ अचानक क्या हुआ? मिलेंगे इतने पैसे

पब्लिश्ड 30 May 2025 at 14:43 IST