अपडेटेड 17 July 2025 at 23:28 IST

चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल सभी 5 शूटर्स की हुई शिनाख्‍त, सबसे आगे था तौसीफ बादशाह; पीछे से कवर कर रहा था भिंडी

पटना के प्रतिष्ठित पारस हॉस्पिटल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब इलाज के लिए भर्ती एक कैदी, चंदन मिश्रा की गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Follow : Google News Icon  
patna paras hospital Chandan Mishra murder case all 5 shooters along with leader tausif Badshah arrested
चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल सभी 5 शूटर्स की हुई शिनाख्‍त, सबसे आगे था तौसीफ बादशाह; पीछे से कवर कर रहा था भिंडी | Image: Video Grab

पटना के प्रतिष्ठित पारस हॉस्पिटल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब इलाज के लिए भर्ती एक कैदी, चंदन मिश्रा की गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज मर्डर ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पांच शूटरों की पहचान कर ली गई है, जो बड़ी बेशर्मी से अस्पताल में दाखिल हुए और चंदन मिश्रा को मौत के घाट उतार कर निकल गए। सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि इस पूरी घटना के दौरान अस्पताल परिसर में कोई सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय नजर नहीं आई।

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है सफेद प्रिंटेड शर्ट और नीली जींस में एक शख्स बिना किसी डर के चलता है। यह है तौसीफ बादशाह, वही तौसीफ जिसे लोग सिर्फ "बादशाह" के नाम से जानते हैं। तौसीफ ने पटना के सेंट कैरेंस स्कूल से पढ़ाई की है और अब फुलवारी शरीफ व नौसा क्षेत्र में ज़मीन के धंधे से जुड़ा हुआ है। पुलिस को शक है कि चंदन की हत्या किसी "सुपारी किलिंग" का हिस्सा थी, जिसकी अगुवाई खुद तौसीफ ने की।

बाकी के चार शूटर कौन हैं?

  • आकिब मालिक
  • सोनू
  • कालू उर्फ मुस्तकीम
  • भिंडी उर्फ बलवंत

इनमें से तीन फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं। ये सभी अस्पताल में बड़ी सहजता से घुसे, वारदात को अंजाम दिया और बिना किसी डर के निकल भी गए।

Advertisement

लाइव वीडियो से मिली मदद

पारस हॉस्पिटल में हुई गोलीबारी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसने पुलिस की मदद की। फुटेज में हत्यारों की गतिविधियां और उनके चेहरे साफ नजर आ रहे थे, जिससे उनकी पहचान मुमकिन हो पाई। हालांकि अभी तक किसी शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं चंदन मिश्रा की हत्या क्यों की गई और इसके पीछे कौन है, इस रहस्य से अब पर्दा शूटरों की गिरफ्तारी के बाद ही उठेगा। पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लेंगे और हत्या की असली वजह का खुलासा करेंगे।

Advertisement

तौसीफ बादशाह के घर छापेमारी, मां से घंटों पूछताछ

आरोपी तौसीफ बादशाह की तलाश में पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने आज छापेमारी की। पुलिस ने फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नागर मोहल्ला स्थित तौसीफ के ठिकानों पर छापेमारी की।  सूत्रों के अनुसार, पुलिस को तौसीफ बादशाह के फुलवारी शरीफ इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद टीम वहां पहुंची। लेकिन वह घर पर नहीं मिला, जिसके बाद जांच दल सीधे इस्लामिया स्कूल पहुंचा, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

पुलिस ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों को भी एक कमरे में एकत्र कर लिया और घंटों पूछताछ की। तौसीफ की मां से अलग से सत्तार मेमोरियल बीएड कॉलेज के कैंपस में ले जाकर कई चरणों में पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने कई अहम जानकारी जुटाने का दावा किया है। हालांकि अभी तक तौसीफ बादशाह का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

इसे भी पढ़ें- पिछले जन्‍म का बदला या कोई दैवीय संकेत! डॉली को शरीर के एक ही अंग पर 7 बार डस चुका है काला नाग, लोग कहते हैं 'जहरीली हसीना'

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 17 July 2025 at 23:28 IST