अपडेटेड 25 January 2026 at 10:35 IST

अंडरगार्मेंट पर स्‍पर्म, शरीर पर नाखून के निशान...तो क्या पटना में NEET छात्रा की हत्या से पहले हुआ रेप? DNA टेस्‍ट से खुलेंगे मौत के राज

बिहार की राजधानी पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान छात्रा के कपड़ों से स्‍पर्म मिले हैं।

Follow : Google News Icon  
patna neet student murder case male sperm found girls undergarment
अंडरगार्मेंट पर स्‍पर्म, शरीर पर नाखून के निशान...तो क्या पटना में NEET छात्रा की हत्या से पहले हुआ रेप? DNA टेस्‍ट से खुलेंगे मौत के राज | Image: X

बिहार की राजधानी पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान छात्रा के कपड़ों से स्‍पर्म मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। अब पुलिस डीएनए टेस्‍ट के जरिए आरोपी और अन्य संदिग्धों से इसका मिलान करेगी। वहीं इस पूरे मामले में समय से कार्रवाई ना करने को लेकर दो पुलिस अधिकारियों को सस्‍पेंड भी कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मृत छात्रा के परिजनों ने बीते 10 जनवरी 2026 को उसके कुछ कपड़े पुलिस को सौंपे थे। इन्‍हें  फॉरेंसिक जांच (FSL) के लिए भेजा गया था। एफएसएल जांच रिपोर्ट में यह सामने आया है कि घटना के समय पहने गए छात्रा के कपड़े (अंडरगार्मेंट) से ह्यूमन स्पर्म मिले हैं। अब एफएसएल इन स्पर्म की डीएनए प्रोफाइल तैयार कर रही है। पुलिस ने बताया कि तैयार की जा रही डीएनए प्रोफाइल का मिलान पहले से गिरफ्तार आरोपी और एसआईटी (विशेष जांच टीम) द्वारा चिन्हित अन्य संदिग्ध लोगों के डीएनए से किया जाएगा, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

दो पुलिसकर्मी सस्‍पेड

इस मामले में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पटना पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में चित्रगुप्त नगर थाने की थानाध्यक्ष रोशनी कुमारी और कदमकुआं थाने के अवर निरीक्षक हेमंत झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

घटनाक्रम पर एक नजर

पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके में शंभू गर्ल्स हॉस्टल में 9 जनवरी को छात्रा बेहोश मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वह कई दिनों तक कोमा में रही और 11 जनवरी को एक प्राइवेट अस्पताल में उसकी मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस ने इसे सुसाइड बताया। कहा गया कि छात्रा ने ज्यादा स्लीपिंग पिल्स ली थीं और टाइफाइड से पीड़ित थी। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सेक्सुअल वायलेंस की संभावना नहीं खारिज की गई। परिवार ने रेप और मर्डर का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- अमीर हिंदू लड़कियां, यौन शोषण, फिर बुर्का और निकाह का खेल...मिर्जापुर धर्मांतरण केस में मोबाइल से निकला इमरान-अशफाक के 'डर्टी गेम' का सबूत
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 January 2026 at 10:35 IST