अपडेटेड 5 October 2025 at 19:54 IST

Patna Metro: इंतजार हुआ खत्म, CM नीतीश कुमार कल पटना मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी

Patna Metro: यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के बीच संचालित होगी। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पीएमआरएल) ने परिचालन की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है। उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे।

Follow : Google News Icon  
Patna Metro
पटना मेट्रो की तस्वीर | Image: Patna Metro Rail Corporation/X

Patna Metro: बिहार की राजधानी पटना में आखिरकार लंबे समय से जारी मेट्रो का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जी हां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी सोमवार 6 अक्टूबर को राजधानी में पटना मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश सोमवार सुबह 11.00 बजे भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक पहले फेज की मेट्रो के परिचालन का उद्घाटन करेंगे।

यह मेट्रो सेवा 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी, जो तीन स्टेशनों आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड के बीच संचालित होगी। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (पीएमआरएल) ने परिचालन की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है। उद्घाटन के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन सहित छह भूमिगत मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे।

मेट्रो पर बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक

मिली जानकारी के अनुसार, पटना मेट्रो के कोच को खास मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। बता दें कि यह पेंटिंग बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रदर्शित करती है। वहीं, मेट्रो कोचों के गेट, विंडो और अंदरुनी हिस्सों पर गोलघर, महावीर मंदिर, महाबोधि वृक्ष, बुद्ध स्तूप और नालंदा के खंडहर जैसे बिहार के विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के आकर्षक स्टिकर लगाए गए हैं।


फिलहाल तीन स्टेशनों तक चलेगी मेट्रो 

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने प्रायरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों पर मेट्रो के परिचालन को हरी झंडी दे चुके हैं। यह स्टेशन आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड हैं।  मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने सिग्नलिंग सिस्टम, पटरियों की मजबूती, ट्रेन की गति, ब्रेकिंग सिस्टम और अन्य तकनीकी पहलुओं की गहन जांच की है। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद मेट्रो को परिचालन के लिए मंजूरी दी गई। शुरुआत में मेट्रो की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

Advertisement


कितने रुपये होगा किराया?

बताया गया कि आईएसबीटी से जीरो माइल का किराया 15 रुपये होगा। न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का किराया 30 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रत्येक कोच में कुल 138 सीटें हैं।

सुबह 8 से रात के 10 बजे तक चलेगी मेट्रे
पहले चरण में आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ रोड तक मेट्रो चलेगी। फिलहाल इसका परिचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। फिलहाल हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध होगी। अनुमान है कि प्रतिदिन मेट्रो 40 से 42 फेरे लगाएगी।

Advertisement


मेट्रो की सुविधाएं 

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर मेट्रो कोच में 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आपात स्थिति के लिए दो इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन की  व्यवस्था है। आपात स्थिति में बटन दबाने पर यात्री सीधे मेट्रो रेल के ड्राइवर से बात कर सकेंगे और सीसीटीवी फुटेज भी कंट्रोल रूम में भेजी जाएगी। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित होंगी।

वहीं, मेट्रो कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी होगी। प्रत्येक कोच में सभी दरवाजों के पास एक लाल रंग का पैनिक बटन दिया गया है। कोच के अंदर डिस्प्ले बोर्ड पर स्टेशनों की जानकारी और घोषणाएं लगातार चलती रहेंगी।

ये भी पढ़ें - PHOTOS: 40000 दर्शकों की क्षमता, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड जैसी भव्यता... CM नीतीश ने बिहार के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का किया उद्घाटन

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 19:29 IST