अपडेटेड 16 January 2026 at 23:44 IST

पटना गर्ल्स हॉस्टल मामले ने पकड़ा सियासी मोड़, प्रशांत किशोर बोले- DGP-SSP से करेंगे मुलाकात, नीरज कुमार ने कहा- मामला चिंताजनक

पटना  के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले ने अब राजनीतिक मोड़ पकड़ लिया है। मामले में प्रशांत किशोर ने कहा कि पुलिस को शुरुआती स्तर पर हुई गलतियों को सुधारना चाहिए। वहीं, जेडीयू ने कहा कि घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है।

Follow : Google News Icon  
patna girls hostel case
मृतक छात्रा के माता-पिता से प्रशांत किशोर की मुलाकात | Image: Jansuraajofficial Insta

Patna Girls' Hostel Case: पटना  के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित एक हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले ने अब राजनीतिक मोड़ पकड़ लिया है। घटना के बाद लोगों के बीच आक्रोश है, प्रशासन से कई सवाल हैं। इसी के विरोध में लोगों ने देर रात हॉस्टल के बाहर हंगामा किया, तो वहीं कुछ असामाजिक तत्वों ने हॉस्टल पर पथराव भी कर दिया, साथ हीं हॉस्टल में आग लगाने की भी कोशिश की गई।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लेना पड़ा, फिलहाल मामला जांच के दायरे में है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर छात्रा के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव जहानाबाद पहुंचे।

परिजनों से मिले प्रशांत किशोर

NEET की छात्रा की मौत को लेकर बिहार में फिलहाल सियासत खूब गरमाया हुआ है। मामले में प्रशांत किशोर ने कहा कि पुलिस को शुरुआती स्तर पर हुई गलतियों को सुधारना चाहिए। जन सुराज के सूत्रधार ने परिजनों को यह भी आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को लेकर पटना में डीजीपी और एसएसपी स्तर के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और पीड़िता परिवार को न्याय दिलाएंगे।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से विवाद और गहरा

वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद विवाद और गहरा गया है। नाबालिग छात्रा गायत्री कुमारी की मौत के चार दिन बाद सामने आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। रिपोर्ट में डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा है कि “Sexual violence cannot be ruled out”, यानी यौन हिंसा की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता।

Advertisement

गौरतलब है कि घटना के बाद पटना पुलिस ने शुरुआती जांच में नींद की गोलियों के सेवन से मौत की आशंका जताई थी। पुलिस ने यह भी दावा किया कि छात्रा की गूगल सर्च हिस्ट्री में जहर से जुड़ी सर्चिंग मिली है। हालांकि, अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है और हर एंगल से मामले की छानबीन की जा रही है। 

राजद ने लगाई सवालों की झड़ी

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने पुलिस की शुरुआती जांच पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पहले ड्रग्स ओवरडोज की बात कही गई, लेकिन परिजनों के दबाव और कैंडल मार्च के बाद अब यौन हिंसा की आशंका स्वीकार की जा रही है। उन्होंने मांग की कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।

Advertisement

दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई: JDU

वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ समयबद्ध तरीके से कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

सबूतों से छेड़छाड़ रोकने हॉस्टल मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने सबूतों से किसी भी तरह की छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए शंभू गर्ल्स हॉस्टल के मालिक मनीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, छात्रा के पिता ने हॉस्टल से जुड़े कुछ लोगों पर रेप के बाद हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद से हॉस्टल पर ताला लटका हुआ है और वहां रह रहीं सभी छात्राएं हॉस्टल खाली कर अपने घर लौट चुकी हैं।

फिलहाल, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। छात्रा की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है, यह आने वाले दिनों में जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो सकेगा।

ये भी पढ़ें:  खुद को बताया बांके बिहारी मंदिर का पंडा, लड़कियों से की दोस्‍ती फिर अश्‍लील वीडियो बना मांगे लाखों! मथुरा में VIP दर्शन की आड़ में फ्रॉड

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 23:44 IST