अपडेटेड 19 July 2025 at 18:13 IST
Patna Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्या के 2 दिन बाद जागी पुलिस, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिसकर्मी निलंबित
पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
- भारत
- 2 min read

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पारस अस्पताल में हुई घटना के बाद अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्री नगर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है।
बिहार में हो रही लगातार हत्याओं को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर लगातार गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक कई हत्याओं ने पुलिस के इकबाल पर भी प्रश्न खड़े कर दिए हैं। अपराधी खुलेआम अस्पताल में घुसकर हत्या कर रहे हैं, कारोबारियों की हत्याएं हो रही हैं। अब गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले एक्शन लेते हुए 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्या
पटना के हाई सिक्योरिटी पारस अस्पताल (Paras Hospital) में घुसकर 5 बदमाशों ने एक शख्स की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने आए पांचों बदमाश CCTV में कैद हो गए। CCTV तस्वीरों में शूटर हथियारों के साथ मरीज वाले वार्ड में घुसते हुए और वारदात को अंजाम देकर भागते हुए नजर आए।
अस्पताल में घुसकर चंदन मिश्रा को गोलियों से भूना
Advertisement
बदमाशों ने अस्पताल में घुसकर जिस शख्स पर गोलियां चलाई उसका नाम चंदन मिश्रा है। चंदन, बेऊर जेल से पैरोल पर बाहर आया था और पारस हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहा था। चंदन बक्सर में हुई केसरी नामक पेंट कारोबारी की हत्या के मामले में आरोपी था। उस पर हत्या और गैंगवार समेत दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पहले बक्सर में चंदन-शेरू गैंग का आतंक था, लेकिन बाद में विवाद के चलते शेरू और चंदन अलग-अलग हो गए। इस वारदात की अभी तक किसी गैंग ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पुलिस को शक है कि शेरू गैंग ने हत्या को अंजाम दिया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 July 2025 at 18:13 IST