अपडेटेड 25 March 2025 at 11:31 IST

लालू के इफ्तार में पारस हुए शामिल, कांग्रेस के बड़े नेता एवं मुकेश सहनी रहे नदाराद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा सोमवार को पटना में आयोजित इफ्तार दावत में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शामिल हुए पर सहयोगी दलों कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेता और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी नदाराद रहे।

Follow : Google News Icon  
Lalu Yadav, Nitish Kumar,  Iftar party
Lalu Yadav, Nitish Kumar, Iftar party | Image: PTI

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा सोमवार को पटना में आयोजित इफ्तार दावत में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस शामिल हुए पर सहयोगी दलों कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेता और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी नदाराद रहे।

राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था । सिद्दीकी ने सहयोगी दल कांग्रेस के स्थानीय बड़े नेताओं के नहीं पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'रमजान का यह आखिरी अशरा है। उनके क्षेत्र में भी इफ्तार पार्टी होगी या उन्होंने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया होगा। मगर ऐसा नहीं है कि उनका प्रतिनिधित्व नहीं है। उनके बहुत सारे लोग आए हैं।'

वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित इफ्तार दावत में सोमवार को शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- आज से बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल, जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने का विरोध; लामबंद हुए वकील

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 March 2025 at 11:31 IST