Updated April 23rd, 2024 at 13:11 IST

बिहार में गरमाई सियासत, तेजस्वी बोले- 'NDA चलेगा मगर पप्पू यादव नहीं', क्या है कोई पुरानी दुश्मनी?

तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्णिया में या तो मीसा भारती को चुन लेना नहीं तो NDA को जीता देना। अब इसपर पप्पू यादव का रिएक्शन आया है।

Reported by: Ritesh Kumar
तेजस्वी यादव और पप्पू यादव | Image:ap/pti
Advertisement

Bihar News: बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर सियासी पारा हाई है। पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने चुनावी रैली के दौरान एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद समझना मुश्किल है कि राज्य में महागठबंधन एक दूसरे के साथ हैं या नहीं। RJD मुखिया ने कटिहार में चुनावी प्रचार के दौरान लोगों से कहा कि किसी के धोखे में नहीं आना है। अगर आपको मिसा भारती को वोट नहीं देना तो ठीक है, NDA को चुन लेना।

तेजस्वी यादव ने जनता के बीच कहा कि ये कोई दो व्यक्ति के बीच चुनाव नहीं है। ये दो धारा, या तो एनडीए नहीं तो इंडिया की लड़ाई है। उन्होंने पूर्णिया की जनता से कहा कि या तो आप इंडिया की मिसा भारती को चुनो, नहीं तो NDA को चुन लो। साफ बात है। इसका मतलब है कि तेजस्वी सीधे तौर पर कह रहे हैं कि वो पूर्णिया में एनडीए को जीतते हुए देख सकते हैं लेकिन पप्पू यादव (Pappu Yadav) को नहीं।

Advertisement

तेजस्वी के बयान पर क्या बोले पप्पू यादव?

तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार में सियासी पारा हाई हो गया। इसके बाद पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस समर्थक पप्पू यादव ने रिपब्लिक भारत से खास बातचीत की। जब उनसे पूछा गया कि क्या लालू परिवार से कुछ पुरानी दुश्मनी है जिसकी वजह से तेजस्वी ऐसा बयान दे रहे हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा

Advertisement

तेजस्वी यादव जो खुद को राजा बताते हैं वो फैसला नहीं करेंगे कि पूर्णिया की जनता किसे चुनेगी। मैंने पहले भी कहा था कि जान दे दूंगा मगर पूर्णिया के अलावा कहीं और से नहीं लड़ूंगा। लालू यादव के साथ मेरा अच्छा रिश्ता रहा है और जब तेजस्वी का जन्म भी नहीं हुआ था तब से मैं उन्हें जानता हूं।''

इससे पहले पप्पू यादव ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि पूर्णिया में बच्चा बच्चा जानता है। अवैध शराब का सिंडिकेट कौन चलाता है? इस बार अवैध शराब का सिंडिकेट नहीं, सेवा का सिंडिकेट चलाने वाले को पूर्णिया अवसर देगी, सांसद बन सेवा  करने की जिम्मेदारी देगी। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बाबर की कब्र पर जाओगे, ये भी बता दो पार्टी कब दफनाओगे...प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी से पूछा सवाल



 

Advertisement

Published April 23rd, 2024 at 13:00 IST

Whatsapp logo