अपडेटेड 28 January 2024 at 13:48 IST
'नीतीश सब के हैं...', भगवा और हरे रंग का पोस्टर, PM मोदी के साथ बिहार CM, नए पोस्टरों से पटा पटना
Nitish Kumar Poster with PM Modi: रविवार को सुबह से ही बिहार की राजधानी पटना की तस्वीर बदल गई। जगह-जगह पर सीएम नीतीश के नए पोस्टर लगाए गए।
- भारत
- 3 min read

Nitish Kumar News Bihar Politics: राजनीति में कब कौन दोस्त बन जाए और कब दुश्मन कुछ पता नहीं चलता। और जब बात बिहार की राजनीति की हो तो यहां तो पलक झपकते ही सरकार बदलने की कवायद सालों से है। रविवार, 28 जनवरी बिहार की राजनीति के लिए अहम साबित हो सकता है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन यानि पुराने दोस्त लालू यादव से रिश्ता तोड़कर फिर पीएम मोदी से रिश्ता जोड़ लिया है।
रविवार को सुबह से ही बिहार की राजधानी पटना की तस्वीर बदल गई। जगह-जगह पर सीएम नीतीश के नए पोस्टर लगाए गए। इसमें लिखा था- ''नीतीश सबके हैं...कोटि-कोटि बधाई।''
सब के हैं नीतीश... मोदी के साथ लगा पोस्टर
रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके तुरंत बाद पूरे पटना में एक पोस्टर छा गया। इस पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी भी हैं और इसमें भगवा के साथ हरा रंग भी नजर आ रहा है।
नीतीश मुख्यमंत्री... कौन होगा डिप्टी सीएम?
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इसमें जानकारी दी कि सम्राट चौधरी बिहार में बीजेपी दल के विधायक चुने गए हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जा सकता है। राजभवन में शाम 5 बजे नीतीश कुमार शपथ ग्रहण लेंगे।
Advertisement
बिहार में रविवार को अभी तक क्या-क्या हुआ?
सुबह 9 बजे- बीजेपी विधायकों की बैठक
सुबह 10 बजे- जेडीयू विधायकों की बैठक
सुबह 11 बजे- राजभवन के लिए निकले नीतीश कुमार
सुबह 11:30 बजे- राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा पत्र
नीतीश ने दिया इस्तीफा तो क्या बोले तेज प्रताप?
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का रिएक्शन आया है। उन्होंने बिना नाम लिए नीतीश पर जोरदार हमला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ''जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं।
Advertisement
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में। कहां रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में। अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का।
इसे भी पढ़ें: नीतीश ने तो दे दिया इस्तीफा, क्या तेजस्वी के पास है मौका? समझें बिहार के CM बनने का पूरा समीकरण
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 January 2024 at 13:48 IST